अरबों की संपत्ति, फिर भी इलेक्ट्रिक ऑटो क्यों चला रहा पद्मश्री अवॉर्डी

आमतौर पर हमें अरबपतियों की लग्जरी और सुपरफास्ट कारों के बारे में सुनने को मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाल ही में एक भारतीय अरबपति ने इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदा है? इतना ही नहीं ये भारतीय अरबपति पद्मश्री से भी सम्मानित हैं। आइये जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से पद्मश्री से सम्मानित एक अरबपति बिजनेसमैन ने इलेक्ट्रिक ऑटो खरीद लिया।

Billionaire Bought Electric Auto

पद्मश्री से सम्मानित यह भारतीय अरबपति क्यों चला रहा इलेक्ट्रिक ऑटो?

Billionaire Bought Electric Auto: भारत में बिलियनियर्स अर्थात अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है। आमतौर पर हमें भारतीय अरबपतियों की लग्जरी कारों या उनके आलिशान बंगलों के बारे में ही सुनने को मिलता है। लेकिन अगर एक अरबपति इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदे तो? जाने-माने बिजनेस ऑपरेटिंग सिस्टम जोहो के CEO श्रीधर वेम्बू ने हाल ही में कुछ ऐसा ही किया है। श्रीधर वेम्बू पद्मश्री से भी सम्मानित किये जा चुके हैं और वह फोर्ब्स की भारतीय अरबपतियों की सूची में 55वें स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 312 अरब रुपये है। हाल ही में श्रीधर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ तस्वीर साझा की और इसके बाद से ही वह खबरों का हिस्सा बने हुए हैं।

क्यों लिया इलेक्ट्रिक ऑटो?सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘मैं मुरुगप्पा ग्रुप के अपने नए इलेक्ट्रिक ऑटो मोन्ट्रा की डिलीवरी प्राप्त करके बहुत उत्साहित हूं। इसका पिकअप काफी अच्छा है और इसका सस्पेंशन भी अच्छा है, मुझे यह बहुत पसंद आ रहा है।’ श्रीधर ने कहा कि ऑटो शानदार सवारी है और इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर मोटरसाइकिल के मुकाबले यह काफी सेफ भी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक सवाल का जवाब देते हुए श्रीधर ने कहा कि मैं इसे फैमिली स्कूटर मानता हूं। इसे तंग जगहों में से निकालना काफी आसान है और इसकी पार्किंग भी आसान है।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे दमदार SUV का सबसे पावरफुल अवतार, फीचर्स सुनकर घूम जाएगा दिमाग

मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोन्ट्रा का यह इलेक्ट्रिक ऑटो दो प्रकार के बैटरी विकल्पों के साथ मार्केट में मौजूद है। इस ऑटो में आपको 7.66 kWh और 10 kWh क्षमता वाली बैटरियां देखने को मिलती हैं। कंपनी का दावा है कि इस ऑटो में आपको 160 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसका मतलब ये है कि एक बार चार्ज करने पर यह ऑटो 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक ऑटो की अधिकतम रफ्तार 55 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited