Electric Cars: क्या बढ़ने वाले हैं इलेक्ट्रिक कारों के दाम, नितिन गडकरी दिया बड़ा बयान

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमत बढ़ सकती है। आइये जानते हैं कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा है और इलेक्ट्रिक कारों की कीमत बढ़ने की उम्मीद क्यों लगाई जा रही है।

क्या बढ़ने वाले हैं इलेक्ट्रिक कारों के दाम

Electric Cars In India: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में ग्रीन भारत समिट (Green Bharat Summit) में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। दरअसल नितिन गडकरी ने कहा है कि उनके निजी मत के अनुसार अब इलेक्ट्रिक कारों को सब्सिडी की जरूरत नहीं है। गडकरी द्वारा दिए गए इस बयान के बाद उम्मीद लगाई रही है कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। फिलहाल इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर सब्सिडी ऑफर की जा रही है ताकि इलेक्ट्रिक कारों के खरीदारों की संख्या में इजाफा हो सके।

इलेक्ट्रिक कारों पर कम है GST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रीन भारत समिट (Green Bharat Summit) के दौरान विभिन्न कारों पर लगाए जाने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के बारे में भी बात की है। उन्होंने बताया कि इंटरनल कम्बशन इंजन () यानी पेट्रोल और डीजल वाहनों पर 48% की दर से GST लगाया जाता है। वहीं इलेक्ट्रिक कारों पर सिर्फ 5% की दर से GST लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी की मांग कर रहा है तो उनके अनुसार अब इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी की जरूरत नहीं है।

End Of Feed