Electric Cars: क्या बढ़ने वाले हैं इलेक्ट्रिक कारों के दाम, नितिन गडकरी दिया बड़ा बयान
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमत बढ़ सकती है। आइये जानते हैं कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा है और इलेक्ट्रिक कारों की कीमत बढ़ने की उम्मीद क्यों लगाई जा रही है।
क्या बढ़ने वाले हैं इलेक्ट्रिक कारों के दाम
Electric Cars In India: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में ग्रीन भारत समिट (Green Bharat Summit) में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। दरअसल नितिन गडकरी ने कहा है कि उनके निजी मत के अनुसार अब इलेक्ट्रिक कारों को सब्सिडी की जरूरत नहीं है। गडकरी द्वारा दिए गए इस बयान के बाद उम्मीद लगाई रही है कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। फिलहाल इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर सब्सिडी ऑफर की जा रही है ताकि इलेक्ट्रिक कारों के खरीदारों की संख्या में इजाफा हो सके।
इलेक्ट्रिक कारों पर कम है GST
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रीन भारत समिट (Green Bharat Summit) के दौरान विभिन्न कारों पर लगाए जाने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के बारे में भी बात की है। उन्होंने बताया कि इंटरनल कम्बशन इंजन () यानी पेट्रोल और डीजल वाहनों पर 48% की दर से GST लगाया जाता है। वहीं इलेक्ट्रिक कारों पर सिर्फ 5% की दर से GST लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी की मांग कर रहा है तो उनके अनुसार अब इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी की जरूरत नहीं है।
कम GST पर सब्सिडी?
नितिन गडकरी ने अपने बयान के बारे में सफाई देते हुए कहा है कि इलेक्ट्रिक कारों पर पहले से ही 5% की दर से GST लगाया जा रहा है जो बहुत ही कम है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इतने कम GST पर भी कोई सब्सिडी की मांग कर रहा है तो यह काफी ज्यादा हो जाता है। नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि पिछले कुछ साल के दौरान भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में काफी मैच्योरिटी देखने को मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited