भारत में बना दुनिया का पहला कार्गो 2W इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये हैं खास फीचर्स!

भारत में कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2W दोपहिया निर्माता कंपनी Qargos द्वारा तैयार किया गया है और कंपनी इसे दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर कंपनी है। हाल ही में इस स्कूटर को अमेरिका के डलास शहर में जनता के सामने पेश किया गया और इसने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।

भारत में बना Qargos 2W इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर

दो पहिया निर्माता कंपनी Qargos ने हाल ही में भारत में बने इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर 2W को जनता के सामने पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर प्लेटफॉर्म पर आधारित है। स्कूटर का कार्गो कम्पार्टमेंट मेन चेसिस के बीच में बनाया गया है जिसकी वजह से यह राइडर और हैंडल के बीच में मौजूद है और शुरुआत में इस स्कूटर को चलाने में आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

संबंधित खबरें

2W स्कूटर की क्षमताइस कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजह 145 किलोग्राम के आस-पास है और यह स्कूटर अधिकतम 80 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की गति प्राप्त कर सकता है। अपनी पावर को कंट्रोल करने के लिए इस स्कूटर में 3 सोफ्टवेयर नियंत्रित मोड मौजूद हैं। इस कार्गो स्कूटर के कम्पार्टमेंट की क्षमता 225 लीटर है और इस कम्पार्टमेंट में 120 किलोग्राम का वजन रखा जा सकता है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: बैंक गलती से भेज दे करोड़ों रुपए तो फौरन करें ये काम, वरना झेलना होगा बुरा अंजाम

संबंधित खबरें
End Of Feed