भारत में बना दुनिया का पहला कार्गो 2W इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये हैं खास फीचर्स!
भारत में कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2W दोपहिया निर्माता कंपनी Qargos द्वारा तैयार किया गया है और कंपनी इसे दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर कंपनी है। हाल ही में इस स्कूटर को अमेरिका के डलास शहर में जनता के सामने पेश किया गया और इसने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।
भारत में बना Qargos 2W इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर
दो पहिया निर्माता कंपनी Qargos ने हाल ही में भारत में बने इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर 2W को जनता के सामने पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर प्लेटफॉर्म पर आधारित है। स्कूटर का कार्गो कम्पार्टमेंट मेन चेसिस के बीच में बनाया गया है जिसकी वजह से यह राइडर और हैंडल के बीच में मौजूद है और शुरुआत में इस स्कूटर को चलाने में आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
2W स्कूटर की क्षमताइस कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजह 145 किलोग्राम के आस-पास है और यह स्कूटर अधिकतम 80 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की गति प्राप्त कर सकता है। अपनी पावर को कंट्रोल करने के लिए इस स्कूटर में 3 सोफ्टवेयर नियंत्रित मोड मौजूद हैं। इस कार्गो स्कूटर के कम्पार्टमेंट की क्षमता 225 लीटर है और इस कम्पार्टमेंट में 120 किलोग्राम का वजन रखा जा सकता है।
स्कूटर के अन्य खास फीचर्सअगर इस स्कूटर के अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 3.4 किलोवाट की एक मोटर है जिसे 6.1 किलोवाट कि बैटरी से ताकत मिलती है। फिलहाल इस कार को सिर्फ AC पावर से ही चार्ज किया जा सकता है और इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 15 मिनट का समय लगता है। इसे बनाने वाली कंपनी Qargos का कहना है कि एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर आपको इस स्कूटर से 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
क्या होगी कीमतकंपनी ने इस स्कूटर को 6 सालों की मेहनत के बाद तैयार किया है। कंपनी का कहना है कि इस वाहन के लिए वह 2 लाख की कीमत तय करेगी और इस साल के अंत तक कंपनी द्वारा मार्केट में 250 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारे जायेंगे। कंपनी की एक फैक्ट्री पुणे में मौजूद है और अगले साल कंपनी मार्केट में 12,000 स्कूटर उतारने के बारे में विचार कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited