शाओमी की इलेक्ट्रिक SUV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लेकर आने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। फिलहाल इस कार को MX11 नाम दिया गया है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी। इससे पहले कंपनी इसी साल की शुरुआत में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान SU7 लॉन्च कर चुकी है।

शाओमी की इलेक्ट्रिक SUV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

Xiaomi Electric SUV: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपनी नई कार लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है। फिलहाल इस कार को MX11 नाम दिया गया है और हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान चीन में स्पॉट किया गया है। आपको बता दें कि यह शाओमी कि दूसरी कार होगी और इससे पहले कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक सेडान SU7 को इसी साल की शुरुआत में लॉन्च कर चुकी है। MX11 एक कूप स्टाइल SUV होगी। आइये जानते हैं कि इस SUV में आपको क्या खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

शाओमी MX11 का डिजान

शाओमी MX11 को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के डिजाइन में SU7 सेडान कार वाले बहुत से डिजाइन एलिमेंट देखने को मिल सकते हैं। शाओमी MX11 का आगे का हिस्सा थोड़ा ऊंचा है और कार का पूरा डिजाइन कुछ हद तक फरारी पुरोसांग्वे जैसा भी है। कार की रूफलाइन पीछे तक आती है जिसकी वजह से इस कार को कूप स्टाइल डिजान मिलता है।

End Of Feed