Xiaomi SU7 Electric Car Launched: Xiaomi ने लॉन्च की नई SU7 इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 1,200 KM तक नो टेंशन

Xiaomi SU7 Electric Car Price, Features and Specification in hindi: चीन के टेक जायंट शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एसयू7 लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत भारतीय करंसी में करीब 25 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे शानदार रेंज दी है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 1,200 किमी तक चलाया जा सकता है।

15 मिनट में इसे 510 किमी रेंज तक चार्ज किया जा सकता है

मुख्य बातें
  • शाओमी की पहली ईवी एसयू7 लॉन्च
  • एक चार्ज में 1200 किमी तक चलेगी
  • भारतीय करंसी में कीमत 24.90 लाख

Xiaomi SU7 Electric Car Price, Features: अब शाओमी ने चीन के मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये होती है। मुकाबले में मौजूद टेस्ला मॉडल 3 की तुलना में इसकी कीमत काफी कम है। शाओमी ने ये जानकारी भी दी है कि इसी महीने से कार की डिलीवरी ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी। इसके साथ फास्ट चार्जर मिला है जिसकी मदद से सिर्फ 15 मिनट में इसे 510 किमी रेंज तक चार्ज किया जा सकता है। शाओमी के चेयरमैन और सीईओ ली जुन ने कहा कि ग्राहकों की चाहतों के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन किया गया है।

प्रोडक्शन शुरू हुआ

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन शुरू कर दिया है और चीन के बीएआईसी ग्रुप की बीजिंग स्थित फैसिलिटी में ये कार बनाई जा रही है। यहां सालाना 2 लाख शाओमी इलेक्ट्रिक कारें बनाने की क्षमता है। कंपनी बैटरी क्षमता और रेंज के हिसाब से इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इसके साथ 73.6 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिला है, वहीं ज्यादा दमदार बैटरी पैक 101 किलोवाट-आर का है। ये सिंगल चार्ज में करीब 800 किमी तक रेंज देगा। इसके अलावा कंपनी 150 किलोवाट-आर बैटरी पैक वाला वेरिएंट भी लाई है जिसकी रेंज 1,200 किमी तक है।

End Of Feed