Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार की जोरदार डिमांड, कंपनी ने कहा प्रोडक्शन बढ़ाएंगे

Xiaomi SU7 Electric Sedan: चीनी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 30,000 डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में करीब 25 लाख रुपये होती है। कंपनी ने हाल में बयान दिया है कि एसयू7 का उत्पादन बढ़ाया जाने वाला है। शाओमी ने मीडिया एजेंसी रॉयटर्स को कहा कि 2025 में उत्पादन को बढ़ाकर 1.30 लाख यूनिट कर दिया जाएगा।

चीन में इसकी शुरुआती कीमत 30,000 डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में करीब 25 लाख रुपये होती है

मुख्य बातें
  • शाओमी एसयू7 इलेक्ट्रिक सेडान
  • चीन के मार्केट में जोरदार डिमांड
  • दिखने में खूबसूरत है ये नई कार

Xiaomi SU7 Electric Sedan: शाओमी स्मार्टफोन्स और गैजेट्स के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है और इस ब्रांड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान भारत में कुछ समय पहले शोकेस थी। शाओमी भारत में भी इसकी बिक्री शुरू कर सकती है, क्योंकि यहां बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। चीनी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 30,000 डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में करीब 25 लाख रुपये होती है। कंपनी ने हाल में बयान दिया है कि एसयू7 का उत्पादन बढ़ाया जाने वाला है। शाओमी ने मीडिया एजेंसी रॉयटर्स को कहा कि 2025 में उत्पादन को बढ़ाकर 1.30 लाख यूनिट कर दिया जाएगा।

लॉन्च होते ही सुपरहिट

शाओमी को चीन के मार्केट में लॉन्च हुए अब कुछ दिन बीत गए हैं और लाखों बुकिंग कंपनी ने SU7 के लिए हासिल कर ली हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की कुल मांग में बड़ी हिस्सेदारी महिलाओं की है, वहीं बाकी के ज्यादातर ग्राहक पहले से मार्केट में उपलब्ध शाओमी पायलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कार का ऑटोनोमस ड्राइविंग फंक्शन है। डिमांड बढ़ने के साथ कंपनी इसकी डिलीवरी भी ग्राहकों को तेजी से दे रही है। इसके साथ फास्ट चार्जर मिला है जिसकी मदद से सिर्फ 15 मिनट में इसे 510 किमी रेंज तक चार्ज किया जा सकता है।

End Of Feed