होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार आज भारत में होगी शोकेस, क्या बिक्री भी शुरू होगी?

Xiaomi SU7 India Showcase: टेक जायंट शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार एसयू7 आज भारत में शोकेस की जाने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं बनाया है। आने वाले समय में डिमांड को देखते हुए इसकी बिक्री यहां शुरू की जा सकती है।

Xiaomi SU7 Electric SedanXiaomi SU7 Electric SedanXiaomi SU7 Electric Sedan

कार को फिलहाल सिर्फ शोकेस किया जाने वाला है और इसकी बिक्री भारत में शुरू नहीं होने वाली

मुख्य बातें
  • शाओमी एसयू7 भारत में होगी शोकेस
  • फिलहाल बिक्री शुरू नहीं करेगी कंपनी
  • चीन के मार्केट में सुपरहिट हुई कार

Xiaomi SU7 India Showcase: चीन के टेक जायंट शाओमी ने कुछ समय पहले ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान एसयू7 की बिक्री शुरू कर है। वहां के मार्केट में ये कार लॉन्च होते ही सुपरहिट हो चुकी है और अब इसे भारत में 9 जुलाई 2024 को पेश किया जाने वाला है। हालांकि इस कार को फिलहाल सिर्फ शोकेस किया जाने वाला है और इसकी बिक्री भारत में शुरू नहीं होने वाली। आने वाले समय में संभवत: इसकी बिक्री देश में शुरू हो सकती है, क्योंकि यहां बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। चीनी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 30,000 डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में करीब 25 लाख रुपये होती है।

लॉन्च होते ही सुपरहिट

शाओमी को चीन के मार्केट में लॉन्च हुए अब कुछ दिन बीत गए हैं और लाखों बुकिंग कंपनी ने एसयू7 के लिए हासिल कर ली हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की कुल मांग में बड़ी हिस्सेदारी महिलाओं की है, वहीं बाकी के ज्यादातर ग्राहक पहले से मार्केट में उपलब्ध शाओमी पायलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कार का ऑटोनोमस ड्राइविंग फंक्शन है। डिमांड बढ़ने के साथ कंपनी इसकी डिलीवरी भी ग्राहकों को तेजी से दे रही है। इसके साथ फास्ट चार्जर मिला है जिसकी मदद से सिर्फ 15 मिनट में इसे 510 किमी रेंज तक चार्ज किया जा सकता है।

End Of Feed