Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार को मिल रही बंपर डिमांड, 28 दिन में आंकड़ा 75,000 पार

Xiaomi SU7 75000 Bookings: टेक जायंट शाओमी ने चीन के मार्केट में 28 दिन पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एसयू7 लॉन्च की थी। अब कंपनी ने इसके लिए करीब 76,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। कुल बुकिंग में 28 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं की है।

बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 28 दिन में इसे करीब 76,000 ग्राहकों ने बुक कर लिया है

मुख्य बातें
  • शाओमी एसयू7 को मिल रही बंपर बुकिंग
  • 28 दिन में 75,000 से ज्यादा बुकिंग मिली
  • कुल बुकिंग में 28 फीसदी महिलाएं शामिल

Xiaomi SU7 75000 Bookings: शाओमी ने कुछ दिन पहले ही अपनी पहली कार एसयू7 लॉन्च की है, मार्केट में आते ही ये कार सुपरहिट हो गई है। इसकी बंपर डिमांड चीन के मार्केट में जारी है और इसका प्रोडक्शन भी युद्वस्तर पर जारी है। बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 28 दिन में इसे करीब 76,000 ग्राहकों ने बुक कर लिया है। शाओमी ने एसयू7 इलेक्ट्रिक कार के लिए जो प्रोडक्शन लाइन शुरू की है जो अत्याधुनिक है और पूरी तरह रोबोटिक है। कंपनी द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार शाओमी एसयू7 की 1 यूनिट असेंबल करने में सिर्फ 76 सेकंड का समय लगता है। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसे देखने पर आपको हैरत होगी।

लॉन्च होते ही सुपरहिट

शाओमी को चीन के मार्केट में लॉन्च हुए अब 28 दिन बीत गए हैं और करीब 76 हजार बुकिंग कंपनी ने एसयू7 के लिए हासिल कर ली हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की कुल मांग में 28 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की है, वहीं बाकी के ज्यादातर ग्राहक पहले से मार्केट में उपलब्ध शाओमी पायलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कार का ऑटोनोमस ड्राइविंग फंक्शन है। बता दें कि कंपनी ने अब तक करीब 6,000 ग्राहकों को एसयू7 की डिलीवरी दे दी है। इसके साथ फास्ट चार्जर मिला है जिसकी मदद से सिर्फ 15 मिनट में इसे 510 किमी रेंज तक चार्ज किया जा सकता है।

End Of Feed