Xiaomi ने बताई तारीख, 28 मार्च को लॉन्च करेगी 1,200 KM रेंज वाली शानदार कार

Xiaomi SU7 Launch Date: शाओमी की मानें तो लॉन्च के समय से ही ग्राहकों को कार की डिलीवरी दी जाने लगेगी। फिलहाल ये चीन में लॉन्च की जाने वाली है, जल्द इसे दुनिया भर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार का फिलहाल कोई मुकाबल नहीं है, लेकिन टेस्ला मॉडल एस जैसी कारों को ये टक्कर देने वाली है।

Xiaomi SU7 Electric Car Launch Date

कंपनी 28 मार्च 2024 को इस शानदार कार की बिक्री शुरू करने वाली है।

मुख्य बातें
  • Xiaomi SU7 के लॉन्च की तारीख
  • 28 मार्च को लॉन्च होगी ये ई-कार
  • सिंगल चार्ज में चलती है 800 KM

Xiaomi SU7 Launch Date: टेक जायंट शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एसयू7 के लॉन्च की तारीख उजागर कर दी है। कंपनी 28 मार्च 2024 को इस शानदार कार की बिक्री शुरू करने वाली है। शाओमी की मानें तो लॉन्च के समय से ही ग्राहकों को कार की डिलीवरी दी जाने लगेगी। फिलहाल ये चीन में लॉन्च की जाने वाली है, जल्द इसे दुनिया भर में उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी के चेयरमैन और सीईओ ली जुन ने कहा कि ग्राहकों की चाहतों के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन किया गया है। हाल में उन्होंने कहा है कि अब कंपनी का मुख्य फोकस इलेक्ट्रिक कारों की ओर होगा। उनका मानना है कि इस कार का फिलहाल कोई मुकाबल नहीं है, लेकिन टेस्ला मॉडल एस जैसी कारों को ये टक्कर देने वाली है।

प्रोडक्शन शुरू हुआ

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन भी शुरू कर दिया है और चीन के बीएआईसी ग्रुप की बीजिंग स्थित फैसिलिटी में ये कार बनाई जा रही है। यहां सालाना 2 लाख शाओमी इलेक्ट्रिक कारें बनाने की क्षमता है। कंपनी बैटरी क्षमता और रेंज के हिसाब से इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इसके साथ 73.6 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिला है, वहीं ज्यादा दमदार बैटरी पैक 101 किलोवाट-आर का होगा। ये सिंगल चार्ज में करीब 800 किमी तक रेंज देगा। इसके अलावा कंपनी 150 किलोवाट-आर बैटरी पैक वाला वेरिएंट भी ला रही है जिसकी रेंज 1,200 किमी तक होगी।

ये भी पढ़ें : Royal Enfield Bullet 650 की टेस्टिंग शुरू, Classic 650 भी बढ़ाएगी मुकाबले की गर्मी

तेज रफ्तार होगी ईवी

शाओमी एसयू7 ईवी को वी6 और वी6एस मोटर्स के साथ पेश किया जाएगा जो 299 से 374 एचपी तक पावर जनरेट करती हैं। इसका पीक टॉर्क 635 एनएम तक होगा। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा से 265 किमी/घंटा तक होने वाली है। शानदार लुक के साथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसे डिजाइन किया गया है जो दिखने में खूबसूरत है। ये कार सेल्फ पार्किंग, सेल्फ ड्राइविंग तकनीक, हाई रिजोल्यूशन कैमरा लाइडर के अलावा अल्ट्रासॉनिक और रडार के साथ आएगी। कुल मिलाकर अगर आप नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का इंतजार कर रहे हैं तो ये एक जोरदार विकल्प है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited