Xiaomi ने बताई तारीख, 28 मार्च को लॉन्च करेगी 1,200 KM रेंज वाली शानदार कार

Xiaomi SU7 Launch Date: शाओमी की मानें तो लॉन्च के समय से ही ग्राहकों को कार की डिलीवरी दी जाने लगेगी। फिलहाल ये चीन में लॉन्च की जाने वाली है, जल्द इसे दुनिया भर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार का फिलहाल कोई मुकाबल नहीं है, लेकिन टेस्ला मॉडल एस जैसी कारों को ये टक्कर देने वाली है।

कंपनी 28 मार्च 2024 को इस शानदार कार की बिक्री शुरू करने वाली है

मुख्य बातें
  • Xiaomi SU7 के लॉन्च की तारीख
  • 28 मार्च को लॉन्च होगी ये ई-कार
  • सिंगल चार्ज में चलती है 800 KM

Xiaomi SU7 Launch Date: टेक जायंट शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एसयू7 के लॉन्च की तारीख उजागर कर दी है। कंपनी 28 मार्च 2024 को इस शानदार कार की बिक्री शुरू करने वाली है। शाओमी की मानें तो लॉन्च के समय से ही ग्राहकों को कार की डिलीवरी दी जाने लगेगी। फिलहाल ये चीन में लॉन्च की जाने वाली है, जल्द इसे दुनिया भर में उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी के चेयरमैन और सीईओ ली जुन ने कहा कि ग्राहकों की चाहतों के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन किया गया है। हाल में उन्होंने कहा है कि अब कंपनी का मुख्य फोकस इलेक्ट्रिक कारों की ओर होगा। उनका मानना है कि इस कार का फिलहाल कोई मुकाबल नहीं है, लेकिन टेस्ला मॉडल एस जैसी कारों को ये टक्कर देने वाली है।

प्रोडक्शन शुरू हुआ

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन भी शुरू कर दिया है और चीन के बीएआईसी ग्रुप की बीजिंग स्थित फैसिलिटी में ये कार बनाई जा रही है। यहां सालाना 2 लाख शाओमी इलेक्ट्रिक कारें बनाने की क्षमता है। कंपनी बैटरी क्षमता और रेंज के हिसाब से इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इसके साथ 73.6 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिला है, वहीं ज्यादा दमदार बैटरी पैक 101 किलोवाट-आर का होगा। ये सिंगल चार्ज में करीब 800 किमी तक रेंज देगा। इसके अलावा कंपनी 150 किलोवाट-आर बैटरी पैक वाला वेरिएंट भी ला रही है जिसकी रेंज 1,200 किमी तक होगी।

End Of Feed