यामाहा एरॉक्स 155 का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, दिखने में जोरदार है स्कूटर

Yamaha India ने Aerox 155 स्कूटर का 2023 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है और इसे मोटोजीपी से प्ररित होकर तैयार किया गया है।

सकी क्सशोरूम ीमत 1.48 लाख ुपये खी ै।

मुख्य बातें
  • यामाहा एरॉक्स 155 मोटोजीपी एडिशन
  • एक्सशोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये
  • दिखने में बहुत जोरदार है नया स्कूटर
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition: इंडिया यामाहा मोटर ने नई एरॉक्स 155 स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम 2023 मॉॅन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन रखा गया है। मोटोजीपी से प्रेरित होकर इस स्कूटर की पूरी बॉडी पर मोटोजीपी ग्राफिक्स दिए गए हैं और इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये रखी गई है। कॉस्मैटिक बदलावों के अलावा कंपनी ने नए एरॉक्स 155 स्कूटर के साथ अब क्लास डी हेडलाइट दिया है जो पहले से ज्यादा रोशनी देता है। इससे रात के समय सड़क और भी साफ और ज्यादा दिखाई देती है।

कितना दमदार है इंजन

नई यामाहा एरॉक्स के 2023 मॉॅन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन से लैस है जो नई जनरेशन 155 सीसी ब्लू कोर इंजन के साथ आता है। कंपनी ने इसके साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया है और ये लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्र्रोक, एसओएचसी इंजन है। ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 15 पीएस ताकत और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
End Of Feed