यामाहा लेकर आई बाइक के लिए ऑटोमैटिक इंजन, यहां जानिए क्या है खास

जानी मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने हाल ही में कुछ नया और बेहद खास पेश किया है। हाल ही में कंपनी ने मोटरसाइकिल के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला इंजन पेश किया है। कंपनी ने इस इंजन को Y-AMT नाम दिया है। आइये जानते हैं इस इंजन में क्या कुछ खास है?

यामाहा लेकर आई बाइक के लिए ऑटोमैटिक इंजन

Yamaha Automatic Engine: जानी मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने हाल ही में कुछ नया और बेहद खास पेश किया है। BMW, KTM और होंडा के साथ-साथ यामाहा भी अब उन चंद कंपनियों में शामिल हो गई है जिनके पास मोटरसाइकिल का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला इंजन मौजूद है। कंपनी ने अपने इंजन को Y-AMT नाम दिया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि यामाहा ने ऐसा किया है। कंपनी ने इससे पहले FJR1300 मोटरसाइकिल में एक ऐसा गेयरबॉक्स पेश किया था जिसके गेयर उंगली की मदद से बदले जा सकते थे।

इंजन में क्या है खास?

यामाहा के Y-AMT इंजन का कुल वजन 2.6 किलोग्राम है और इस इंजन में 2 इलेक्ट्रॉनिक एक्चुऐटर मौजूद हैं। इनमें से एक का इस्तेमाल इंजन क्लच को हैंडल करने के लिए और दूसरे का इस्तेमाल गेयर बदलने के लिए करता है। इस सिस्टम को दो तरह से इस्तेमाल किया जाता है। राइडर चाहे तो इंजन को पूरी तरह ऑटोमैटिक या फिर बटन से गेयर बदलने के ऑप्शन के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

End Of Feed