यामाहा ने लॉन्च किया फसिनो स्कूटर का नया वेरिएंट, मिलेंगे ये खास फीचर्स

भारत में स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है। अब हाल ही में यामाहा ने अपने रेट्रो-मॉडर्न लुक वाले स्कूटर फसिनो का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को फसिनो S नाम दिया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 93,730 रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं कि इस स्कूटर में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

यामाहा ने लॉन्च किया फसिनो स्कूटर का नया वेरिएंट, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Yamaha Fascino S: भारत में स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है। घर के छोटे-मोटे कामों से लेकर ऑफिस आने-जाने के लिए भी भारतीय लोग अब स्कूटर्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। यामाहा की बाइक्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब हाल ही में कंपनी ने अपने रेट्रो-मॉडर्न लुक वाले स्कूटर फसिनो का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को फसिनो S नाम दिया है और इसे 93,730 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं कि फसिनो के नए वेरिएंट में आपको क्या खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

यामाहा फसिनो S देगा जवाब

यामाहा फसिनो S में आपको आंसर मी नाम का एक फीचर भी दिया जाता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फोन में यामाहा ऐप से अपना स्कूटर खोज सकते हैं। एक बार अच्तिवाते किये जाने पर आपके स्कूटर के इंडिकेटर और हॉर्न 2 सेकंड तक बजेंगे ताकि आप अपना स्कूटर खोज सकें। भारत में यह स्कूटर तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। मैट ब्लैक और मैट रेड स्कूटर्स की शुरुआती कीमत 93,730 रुपये है जबकि टॉप एंड वाले मैट ब्लू एडिशन की कीमत 97,540 रुपये रखी गई है।

End Of Feed