Yamaha R15M Carbon Fiber Edition हुआ लॉन्च, जानें बाइक को नए में क्या-क्या मिला

Yamaha R15M Carbon Fiber Edition: यामाहा ने भारत में यामाहा आर15एम का नया कार्बन फाइबर एडिशन लॉन्च कर दिया है। बाइक को पहले वाला मैटेलिक ग्रे कलर दिया गया है जो 1.98 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिल रहा है। नए रंग वाने आईकन परफॉर्मेंस को कार्बन फाइबर ग्राफिक्स दिए गए हैं जिसकी कीमत 2.08 लाख रुपये है।

नए रंग वाने आईकन परफॉर्मेंस को कार्बन फाइबर ग्राफिक्स दिए गए हैं जिसकी कीमत 2.08 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • Yamaha R15M कार्बन फाइबर एडिशन
  • 2.08 लाख रुपये कीमत पर हुआ लॉन्च
  • कई बड़े बदलावों के साथ पेश हुई बाइक

Yamaha R15M Carbon Fiber Edition: यामाहा ने भारतीय मार्केट में आर15एम का कार्बन एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसे नए रंगों और कार्बन फाइबर ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस अपडेटेड मोटरसाइकिल में कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं। नई यामाहा आर15एम को पहले वाला मैटेलिक ग्रे कलर दिया गया है जो 1.98 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिल रहा है। नए रंग वाने आईकन परफॉर्मेंस को कार्बन फाइबर ग्राफिक्स दिए गए हैं जिसकी कीमत 2.08 लाख रुपये है। वॉटर ड्रिपिंग तकनीक वाले कार्बन फाइबर पैटर्न के ग्राफिक्स इस बाइक पर काफी आकर्षक लग रहे हैं।

दिखने में काफी अच्छी बाइक

अपडेटेड यामाहा आर15एम कार्बन फाइबर एडिश के फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग, और पिछले फेंडर पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक को काला फ्रंट फेंडर और फेयरिंग के साथ टैंक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइक में इन बदलावों के अलावा कई नए फीचर्स दिए हैं जिनमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ-साथ म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल दिए गए हैं जो यामाहा के वाय-कनेक्ट ऐप से स्मार्टफोन के जरिए कंट्रोल किए जा सकते हैं। कंपनी ने अपडेटेड मोटरसाइकिल के साथ दिए फीचर्स में नया स्विचगियर भी शामिल है।

End Of Feed