Yamaha YZF-R15 V4 का डार्क नाइट एडिशन लॉन्च, बिल्कुल रेसिंग बाइक जैसा लुक

Yamaha India ने YZF-R15 V4 का डार्क नाइट एडिशन भारत में लॉन्च का दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है। दिखने में ये नया एडिशप इसे बिल्कुल रेसिंग बाइक वाला लुक दे रहा है जो काफी हॉट है।

वाएफजेड-आर15 वी4 का डार्क नाइट की एक्सशोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • Yamaha YZF-R15 V4 Dark Night Edition
  • 1.82 लाख रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • कम दाम में रेसिंग बाइक वाला अंदाज

Yamaha YZF-R15 V4 Dark Night Edition: यामाहा मोटर इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर बाइक वाएफजेड-आर15 वी4 का डार्क नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है। वाएफजेड-आर15 वी4 का डार्क नाइट की एक्सशोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है। डार्क नाइट एडिशन को नए रंगों के कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है जिनमें मैट ब्लैक और गोल्ड पेंट स्कीम शामिल हैं। बाइक पर दिए गए ये सुनहरे हाइलाइट्स साफ नजर में आ रहे हैं जो इसके अलॉय व्हील्स से यामाहा और आर15 बैजिंग के अलावा यूएसडी फ्रंट फोर्क पर भी दिए गए हैं।

कितना दमदार है इंजन

बाइक के साथ 155 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 18.1 बीएचपी ताकत और 14.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। वाएफजेड-आर15 वी4 का डार्क नाइट के अगले हिस्से में यामाहा ने यूएसडी फोर्क्स दिए हैं, वहीं पिछला हिस्सा मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है। कंपनी ने बाइक के अगले और पिछले पहियों में डिस्क देने के साथ इसे डुअल-चैनल एबीएस दिया है।

End Of Feed