Yamuna Expressway जाने से पहले चेक कर लें नई स्पीड लिमिट, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

दिल्ली से आगरा के बीच बने यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर फरवरी 2025 तक वाहनों की गति को कम करने का फैसला लिया गया है। सर्दियों के दौरान अक्सर यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से घातक एक्सीडेंट होते हैं जिनमें जान-माल का बहुत नुकसान होता है। हर साल होने वाले एक्सीडेंट से बचने के लिए सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की मौजूदा स्पीड लिमिट को कम करने का फैसला किया है। आइये नई स्पीड लिमिट के बारे में जान लेते हैं।

Yamuna Expressway पर धीमी पड़ेगी वाहनों की रफ्तार

Speed Limit On Yamuna Expressway: सर्दियों के मौसम में अक्सर हाईवे और एक्सप्रेसवे के आस-पास घना कोहरा छा जाता है। इसकी वजह से विजिबिलिटी बहुत ही कम हो जाती है और भयानक रोड एक्सीडेंट बढ़ जाते हैं जिसकी वजह से अक्सर जान-माल का बहुत नुकसान होता है। दिल्ली से आगरा के बीच बने 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सर्दियों के मौसम में हर साल खतरनाक रोड एक्सीडेंट की खबरें सामने आती हैं। इस साल विजिबिलिटी कम होने की वजह से होने वाले रोड एक्सीडेंट से निपटने के लिए सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की मौजूदा स्पीड लिमिट को कम करने का फैसला लिया है।

इस एक्सप्रेसवे पर भी थमेगी रफ्तार

सिर्फ यमुना एक्सप्रेस वे पर ही नहीं बल्कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों की तय स्पीड लिमिट को कम करने का फैसला किया गया है। फरवरी 2025 तक इन दोनों ही एक्सप्रेसवे पर वाहनों की तय स्पीड लिमिट को कम रखा जाएगा ताकि घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के मामले में कमी लाई जा सके। स्पीड लिमिट कम करने के साथ-साथ विजिबिलिटी को बेहतर करने के लिए YEIDA द्वारा नई फॉग लाइट्स भी लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही आपातकालीन परिस्थिति में बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए नई एम्बुलेंस, फिरे ब्रिगेड गाड़ियां भी तैनात की गई हैं।

End Of Feed