कल लॉन्च होगी नई जनरेशन JAWA 42 मोटरसाइकिल, जानें कितनी बदलेगी ये बाइक

New Generation Jawa 42: जावा 3 सितंबर को भारत में नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जो नई जनरेशन जावा 42 है। कंपनी ने हाल में इसका टीजर जारी किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये इस मोटरसाइकिल का दमदार मॉडल होगा क्योंकि कुछ दिन पहले ही अपडेटेड बाइक लॉन्च हुई है।

Teaser देखकर साफ होता है कि इसकी डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन जावा 42 मोटरसाइकिल
  • 3 सितंबर को लॉन्च होगी नई बाइक
  • दमदार इंजन के साथ होगी शोकेस!

New Generation Jawa 42: जावा येज्डी मोटरसाइकिल भारत में कल यानी 3 सितंबर को नई जावा 42 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने नई बाइक का टीजर जारी कर दिया है जो कंपनी की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। नए टीजर वीडियो में जावा के नए मॉडल का एनिमेशन नजर आया है जिससे नई बाइक का अंदाजा होता है, इसके अलावा नए नाम की जानकारी भी सामने आ गई है। हमारा मानना है कि ये नई जनरेशन जावा 42 है और इसकी झलक देखकर साफ होता है कि इसकी डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा बाइक को तकनीकी बदलावा भी दिए जा सकते हैं।

3 सितंबर को होगी लॉन्च

जावा ने दो हफ्ते पहले ही अपडेटेड जावा 42 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च की है, अब कंपनी 3 सितंबर को नई जनरेशन जावा 42 लॉन्च करेगी। हालांकि अब तक कंपनी ने इसकी अन्य कोई जानकारी साझा नहीं की है। जावा ने हाल में 1.73 लाख रुपये कीमत पर नई जावा 42 लॉन्च की है और इसे पहले से नए रंगों, नई कीमत और बड़ बदलावों के साथ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने बाइक को तकनीकी बदलाव और नए पुर्जे और बदला हुआ एग्ज्हॉस्ट सिस्टम दिया है।

End Of Feed