कल लॉन्च होगी नई जनरेशन JAWA 42 मोटरसाइकिल, जानें कितनी बदलेगी ये बाइक
New Generation Jawa 42: जावा 3 सितंबर को भारत में नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जो नई जनरेशन जावा 42 है। कंपनी ने हाल में इसका टीजर जारी किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये इस मोटरसाइकिल का दमदार मॉडल होगा क्योंकि कुछ दिन पहले ही अपडेटेड बाइक लॉन्च हुई है।
Teaser देखकर साफ होता है कि इसकी डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं।
- नई जनरेशन जावा 42 मोटरसाइकिल
- 3 सितंबर को लॉन्च होगी नई बाइक
- दमदार इंजन के साथ होगी शोकेस!
New Generation Jawa 42: जावा येज्डी मोटरसाइकिल भारत में कल यानी 3 सितंबर को नई जावा 42 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने नई बाइक का टीजर जारी कर दिया है जो कंपनी की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। नए टीजर वीडियो में जावा के नए मॉडल का एनिमेशन नजर आया है जिससे नई बाइक का अंदाजा होता है, इसके अलावा नए नाम की जानकारी भी सामने आ गई है। हमारा मानना है कि ये नई जनरेशन जावा 42 है और इसकी झलक देखकर साफ होता है कि इसकी डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा बाइक को तकनीकी बदलावा भी दिए जा सकते हैं।
3 सितंबर को होगी लॉन्च
जावा ने दो हफ्ते पहले ही अपडेटेड जावा 42 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च की है, अब कंपनी 3 सितंबर को नई जनरेशन जावा 42 लॉन्च करेगी। हालांकि अब तक कंपनी ने इसकी अन्य कोई जानकारी साझा नहीं की है। जावा ने हाल में 1.73 लाख रुपये कीमत पर नई जावा 42 लॉन्च की है और इसे पहले से नए रंगों, नई कीमत और बड़ बदलावों के साथ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने बाइक को तकनीकी बदलाव और नए पुर्जे और बदला हुआ एग्ज्हॉस्ट सिस्टम दिया है।
ये भी पढ़ें : ‘डुग-डुग’ वाली आवाज से फिर दीवाना बनाने आई नई क्लासिक 350, 2 लाख में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
दमदार हो सकता है मॉडल
नए टीजर पर 03-09-2024 तारीख दी गई है जिससे ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि ये इस मोटरसाइकिल का दमदार मॉडल हो सकता है। ये नई स्टाइल और डिजाइन के अलावा 350 सीसी इंजन के साथ आ सकती है। फिलहाल इसके साथ 294 सीसी का इंजन जे-पैंथर वर्जन के साथ मिलता है। दूसरी तरफ जावा 350 के साथ 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 22.2 बीएचपी ताकत और 28.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। अब इसकी ज्यादा जानकारी 3 सितंबर को हम उपलब्ध कराएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited