साइकिल पर बैठे इस शख्स को अगर पहचान लिया तो आपसे बड़ा तुर्रम और कोई नहीं

ट्विटर पर एक पुराना फोटो वायरल हो रहा है जिसमें साइकिल पर बैठा एक शख्स नजर आ रहा है। बहुत से लोग इस फोटो पर कमेंट कर इन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे हैं, क्या आप बता सकते हैं कौन है ये दिग्गज व्यक्ति?

असल में ये हीरो साइकिल और हीरो मोटोकॉर्प के फाउंडर बृजमोहन लाल मुंजाल हैं

मुख्य बातें
  • पहचान सकते हैं तो चहचानें इन्हें
  • साइकिल पर बैठे ये शख्स हैं कौन
  • ये हैं स्वर्गीय बृजमोहन लाल मुंजाल

Did You Know Him: ट्विटर पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसे इंडियन हिस्ट्री पिक्स नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इस फोटो में एक शख्स साइकिल पर बैठा नजर आ रहा है और फोटो के कैप्शन में कहा गया है कि आप इस दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट को पहचानें। इस ट्वीट पर लोग बहुत से कमेंट कर रहे हैं, कोई कह रहा है कि गौतम अडानी है तो कोई कह रहा है ये रतन टाटा हैं। लेकिन इसी ट्वीट पर दिए एक जवाब से ये साफ हो गया है कि ये मशहूर शख्स कौन है। असल में ये हीरो साइकिल और हीरो मोटोकॉर्प के फाउंडर बृजमोहन लाल मुंजाल हैं।

1940 के दशकी की फोटो

बृजमोहन लाल मुंजाल इस फोटो में साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं और ये फोटो 1940 के दशक का बताया जा रहा है। इन्होंने 1956 में हीरो साइकिल की शुरुआती की थी और 1984 में हीरो मोटोकॉर्प की स्थापना भी इन्होंने ही की थी। पहले हीरो मोटोकॉर्प हीरो होंडा हुआ करता था जिसे होंडा मोटर कंपनी के साथ मिलकर शुरू किया गया था। हालांकि 2011 में हीरो और होंडा अलग हो गए हैं यहीं से हीरो मोटोकॉर्प की शुरुआत हुई थी।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed