Yulu ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Wynn, सिर्फ 999 रुपये में हो जाएगी बुकिंग, जानिए कीमत और फीचर्स

Yulu ने शुक्रवार को भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Wynn लॉन्च कर दिया। इस स्कूटर को सिर्फ 999 रुपये में बुक किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि बुकिंग अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल होगा। फिलहाल ये स्कूटर बिक्री के लिए बेंगलुरू में ही उपलब्ध होगा। बाकी शहरों में ये जल्द ही पहुंच जाएगा।

युलु ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Wynn

मुख्य बातें
  • Yulu ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Wynn
  • सिर्फ 999 रुपये में हो जाएगी बुकिंग
  • ऑफर के तहत अभी 55,555 रुपये है कीमत

भारत की सबसे बड़ी शेयर्ड इलेक्ट्रिक मॉबिलिटी कंपनी Yulu ने शुक्रवार को Wynn नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया। Wynn के लॉन्च के साथ ही ये भारत का पहला ईजी-मॉबिलिटी टू-व्हीलर भी बन गया है। Wynn की इंट्रोडक्टरी कीमत लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 55,555 रुपये रखी गई है, जिसे सिर्फ 999 रुपये में बुक किया जा सकता है। ऑफर के बाद इस स्कूटर को खरीदने के लिए 59,999 रुपये खर्च करने होंगे। Wynn की सबसे खास बात ये है कि इसे सड़कों पर चलाने के लिए न तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और न ही रजिस्ट्रेशन की।

संबंधित खबरें

बुकिंग कैंसिल करने पर वापस मिल जाएंगे सारे पैसे

संबंधित खबरें

Yulu द्वारा लॉन्च की गई Wynn की मैन्यूफैक्चरिंग बजाज ऑटो लिमिटेड की कंपनी सीटीएल ने की है। कंपनी ने बताया कि Wynn के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। बुकिंग करने के बाद अगर आपका मन बदल भी जाता है तो आपको बुकिंग के 999 रुपये वापस भी कर दिए जाएंगे। Wynn को आसानी से घर पर ही चार्ज किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed