82,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में इतना चलेगा

Zelio Mystery Electric Scooter: जेलियो स्कूटर 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी और एक पावरफुल 72V मोटर से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की बेहतरीन रेंज और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है, इसी वजह से इसे रोजाना राइड करने वालों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन माना जा सकता है।

ये स्कूटर 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी और एक पावरफुल 72V मोटर से लैस है

मुख्य बातें
  • जेलियो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
  • मिस्ट्री ईवी की कीमत 81,999 रुपये
  • 180 किग्रा की लोडिंग कैपेसिटी क्षमता
Zelio Mystery Electric Scooter: जेलियो ईबाइक्स ने भारतीय मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम मिस्ट्री रखा गया है। ये स्कूटर 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी और एक पावरफुल 72V मोटर से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की बेहतरीन रेंज और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है, इसी वजह से इसे रोजाना राइड करने वालों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन माना जा सकता है। मिस्ट्री का वजन 120 किलोग्राम है और यह 180 किग्रा की लोडिंग कैपेसिटी के साथ आया है जिसकी बिल्ड क्वालिटी की मजबूती को लेकर दावा किया गया है।

81,999 रुपये रखी कीमत

भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में उभरती कंपनी ज़ेलियो ईबाइक्स (ZELIO Ebikes) ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'मिस्ट्री' (Mystery) को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे राइड के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह स्कूटर 81,999 रुपये कीमत पर उपलब्ध होगा। मिस्ट्री अपने दमदार परफॉरमेंस और सस्टेनेबल मोबिलिटी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है, जो शहरी और पर्यावरण के प्रति जागरूक राइडर्स दोनों के लिए बेहतर साबित होगा।

100 किमी तक रेंज मिलेगी

यह स्कूटर 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी और एक पावरफुल 72V मोटर से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है। येही वजह है कि यह स्कूटर रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतर है। यह केवल 4-5 घंटे में चार्ज हो सकता है और इसकाडाउनटाइम भी बहुत कम है। यही कारण है कि राइडर्स बिना डरे आराम से तेजी से सड़क पर उतर सकते हैं। इसका वजन 120 किग्रा और 180 किग्रा की लोडिंग कैपेसिटी है। सबसे बड़ी बात बिल्ड क्वालिटी मजबूत है जिससे यह इंसान और भारी सामान को आसानी से ले जा सकता है।
End Of Feed