Free Fire India: 5 सितंबर को लॉन्च होगा Garena फ्री फायर इंडिया, ऐसे करें प्री रजिस्ट्रेशन

Free Fire India: कुछ साल पहले भारत सरकार की ओर से बैन किए जाने के बाद Garena फ्री फायर इंडिया भारत में अपनी वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फ्री फायर 5 सितंबर को लॉन्च होने के बाद डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

Free Fire India: 5 सितंबर को लॉन्च होगा Garena फ्री फायर इंडिया।

Free Fire India: राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते लगाए गए बैन के हटने के बाद Garena भारत में अपने फेमस मोबाइल गेम फ्री फायर (Free Fire) को फिर से लॉन्च (Free Fire Launch) करने की तैयारी कर रहा है। बैन के लगभग 18 महीने बाद फ्री फायर के भारत (Free Fire India Launch) में लॉन्च की तारीख 5 सितंबर है। ये पहल दक्षिण एशियाई दिग्गज सी की सहायक कंपनी Garena और भारतीय दिग्गज हीरानंदानी की ओर से कंट्रोल योट्टा के बीच कोलैबोरेशन का हिस्सा है।

इस कोलैबोरेशन का मकसद भारत में लोकल यूजर्स के डेटा की क्लाउड और स्टोरेज आवश्यकताओं को मैनेज करना है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी को फ्री फायर इंडिया ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है। Garena ने सुरक्षित, स्वस्थ और मजेदार गेमप्ले अनुभव को बढ़ावा देकर भारतीय दर्शकों के लिए फ्री फायर को और भी अच्छा बनाने की कोशिश की है।

कंपनी फ्री फायर इंडिया यूजर्स को हेल्दी गेमिंग रूटीन सुनिश्चित करने के लिए रेगुलर इंटरवेट पर ब्रेक लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी। बैन से पहले फ्री फायर को भारत में लगभग 40 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स के साथ काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी और ये क्राफ्टन के PUBG और BGMI को कड़ी टक्कर दे रहा था।

End Of Feed