Financial Rules: जुलाई से होने जा रहे हैं पैसों से जुड़े 10 बदलाव, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम वॉलेट से लेकर सिम कार्ड तक पर पड़ेगा असर
Financial Rules Changes From July: जुलाई में कई नियम बदलेंगे। इनमें से एक पीएनबी से जुड़ा है। पीएनबी ने कहा है कि 30 अप्रैल 2024 तक जिन खातों को 3 साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। इसकी डेडलाइन 30 जून 2024 है।
जुलाई से वित्तीय नियमों में बदलाव
- अगले महीने बदलेंगे कई नियम
- क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदलेंगे
- सिलेंडर के दाम बदल सकते हैं
Financial Rules Changes From July: लगभग हर महीने कुछ फाइनेंशियल नियमों में बदलाव होते हैं। साथ ही कुछ नए नियम भी लागू होते हैं। अब दो दिन बाद जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है। जुलाई में भी कई नियमों में बदलाव होगा। ये नियम डिजिटल वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और गैस सिलेंडर से जुड़े हैं। अगले महीने कुछ अहम डेडलाइन भी हैं। आइए जानते हैं जुलाई में होने जा रहे बदलावों और डेडलाइन के बारे में।
ये भी पढ़ें -
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी
1 जुलाई से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियम बदलेंगे। यदि सिम कार्ड चोरी या डैमेज हो जाए तो लॉकिंग पीरिएड सात दिन का होगा। यानी आपको नई सिम 7 दिन बाद मिलेगी।
महंगा होगा रिचार्ज
जियो, एयरटेल और वीआई ने प्लान महंगे कर दिए हैं। अगले महीने से मोबाइल रिचार्ज महंगा हो जाएगा।
सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (कमर्शियल और घरेलू) के नए दाम जारी होते हैं। इनमें बढ़ोतरी या कटौती हो सकती है।
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के नियम
1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के नए नियम लागू होने जा रहा है। नए नियमों के तहत सभी बैंकों को क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए प्रोसेस करनी होगी।
पीएनबी खाताधारकों के लिए बड़ी खबर
पीएनबी ने कहा है कि 30 अप्रैल 2024 तक जिन खातों को 3 साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। इसकी डेडलाइन 30 जून 2024 है।
पेटीएम वॉलेट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने ऐलान किया है कि 20 जुलाई, 2024 को जीरो बैलेंस वाले और पिछले साल या उससे अधिक समय से कोई लेनदेन न करने वाले इनएक्टिव वॉलेट बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे सभी प्रभावित यूजर्स को मैसेज भेजा जाएगा और उन्हें अपना वॉलेट बंद करने से पहले 30 दिनों का नोटिस पीरियड दिया जाएगा।
एसबीआई कार्ड क्रेडिट कार्ड नियम
एसबीआई कार्ड ने ऐलान किया है कि 1 जुलाई, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना बंद हो जाएगा। इन कार्ड्स में एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड, सेंट्रल एसबीआई सेलेक्ट+ कार्ड, चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम और दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज
आईसीआईसीआई बैंक ने 1 जुलाई, 2024 से कई क्रेडिट कार्ड सर्विसेज में संशोधन की घोषणा की है। इनमें से एक है सभी कार्डों (एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड को छोड़कर) पर कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज को 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये करना।
बैंक कई चार्ज भी खत्म कर रहा है। इनमें चेक या कैश पिक अप चार्ज, चार्ज स्लिप रिक्वेस्ट पर लगने वाला चार्ज, डायल-ए-ड्राफ्ट (ट्रांजेक्शन फीस), आउटस्टेशन चेक प्रोसेसिंग फीस और डुप्लिकेट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट (3 महीने से अधिक) शामिल हैं।
ITR की डेडलाइन
वित्त वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए ITR फाइल करने की समयसीमा 31 जुलाई, 2024 है। हालाँकि, यदि आप समयसीमा तक जमा करने में विफल रहते हैं, तो भी आप 31 दिसंबर, 2024 तक लेट रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को क्रेडिट कार्ड खातों समेत सभी रिलेशनशिप्स को माइग्रेट करने के बारे में सूचित किया है, जो 15 जुलाई, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड अब एक्सिस क्रेडिट कार्ड बन जाएंगे।
PFRDA का नया नियम
पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने ट्रस्टी बैंक (TB) द्वारा किसी भी सेटलमेंट वाले दिन पर प्राप्त NPS योगदान के लिए समयसीमा को कम कर दिया है। अब इसे उसी दिन निवेश (T+0) के लिए माना जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited