Financial Rules: जुलाई से होने जा रहे हैं पैसों से जुड़े 10 बदलाव, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम वॉलेट से लेकर सिम कार्ड तक पर पड़ेगा असर

Financial Rules Changes From July: जुलाई में कई नियम बदलेंगे। इनमें से एक पीएनबी से जुड़ा है। पीएनबी ने कहा है कि 30 अप्रैल 2024 तक जिन खातों को 3 साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। इसकी डेडलाइन 30 जून 2024 है।

जुलाई से वित्तीय नियमों में बदलाव

मुख्य बातें
  • अगले महीने बदलेंगे कई नियम
  • क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदलेंगे
  • सिलेंडर के दाम बदल सकते हैं
Financial Rules Changes From July: लगभग हर महीने कुछ फाइनेंशियल नियमों में बदलाव होते हैं। साथ ही कुछ नए नियम भी लागू होते हैं। अब दो दिन बाद जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है। जुलाई में भी कई नियमों में बदलाव होगा। ये नियम डिजिटल वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और गैस सिलेंडर से जुड़े हैं। अगले महीने कुछ अहम डेडलाइन भी हैं। आइए जानते हैं जुलाई में होने जा रहे बदलावों और डेडलाइन के बारे में।
ये भी पढ़ें -

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

1 जुलाई से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियम बदलेंगे। यदि सिम कार्ड चोरी या डैमेज हो जाए तो लॉकिंग पीरिएड सात दिन का होगा। यानी आपको नई सिम 7 दिन बाद मिलेगी।
End Of Feed