LIC, जोमैटो से लेकर डीमार्ट को लग सकता है झटका, हो सकते हैं Nifty Next 50 से बाहर

Nifty Next 50 Shares : नेक्स्ट 50 इंडेक्स में 11 स्टॉक ऐसे हैं, जो F&O सेगमेंट में मौजूद नहीं हैं। 16 मई को इन शेयरों की इंडेक्स में हिस्सेदारी 9.05 फीसदी थी। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स के लिए ये बदलाव दो चरणों में किए जा सकते हैं ताकि ट्रांजिशन आराम से हो जाए।

निफ्टी नेक्स्ट 50 के शेयरों में बदलाव

मुख्य बातें
  • 11 शेयर हो सकते हैं Nifty Next 50 से बाहर
  • लिस्ट में डीमार्ट-एलआईसी का भी नाम
  • जोमैटो को भी किया जा सकता है इंडेक्स से बाहर

Nifty Next 50 Shares : जोमैटो (Zomato), LIC और डीमार्ट (Dmart) को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल प्रमुख स्टॉक्स एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) स्टॉक सेलेक्शन मेथडोलॉजी (Stock Selection Methodology) को बदलकर निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next 50) इंडेक्स से नॉन-एफएंडओ (Future & Option) शेयरों को बाहर कर सकता है।

संबंधित खबरें

गौरतलब है कि निफ्टी नेक्स्ट 50 बेंचमार्क निफ्टी 100 (Nifty 100) में निफ्टी 50 (Nifty 50) के 50 शेयरों के अलावा बाकी 50 शेयरों को रेप्रेजेंट करता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed