Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 11 आईपीओ, जानें कब-कब मिलेगा पैसा लगाने का मौका
Upcoming IPO In December 2023: सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ भी 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 340-360 रु है। कंपनी आईपीओ से 400 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 41 शेयरों की है।



दिसंबर 2023 में आगामी आईपीओ
- अगले हफ्ते खुलेंगे 11 आईपीओ
- आजाद इंजीनियरिंग का भी आएगा आईपीओ
- कई मेनबोर्ड और एसएसई आईपीओ होंगे
Upcoming IPO In December 2023: साल 2023 खत्म होने वाला है। मगर 2023 के बचे हुए दिनों में भी शेयर बाजार में ढेर सारे आईपीओ आने हैं। जैसे कि सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी हफ्ते में ही 11 आईपीओ (Upcoming IPO) आने वाले हैं। इनमें सहारा मैरीटाइम लिमिटेड का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 81 रु है। कंपनी आईपीओ से 6.88 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 1,600 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 1600 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकेंगे।
सूरज एस्टेट डेवलपर्स
इसका आईपीओ भी 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 340-360 रु है। कंपनी आईपीओ से 400 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 41 शेयरों की है।
मोटिसन्स ज्वैलर्स
इसका आईपीओ भी 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 52-55 रु है। कंपनी आईपीओ से 151.09 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 250 शेयरों की है।
मुथूट माइक्रोफिन
इसका आईपीओ भी 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 277-291 रु है। कंपनी आईपीओ से 960 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 51 शेयरों की है।
इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया)
इसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 93 रु है। कंपनी आईपीओ से 80.68 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है।
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग
इसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 266-280 रु है। कंपनी आईपीओ से 549.78 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 53 शेयरों की है।
आरबीजेड ज्वैलर्स
इसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 95-100 रु है। कंपनी आईपीओ से 100 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 150 शेयरों की है।
हैप्पी फॉर्जिंग्स
इसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 808-850 रु है। कंपनी आईपीओ से कितना जुटाएगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। इसके आईपीओ में लॉट साइज 17 शेयरों की है।
शांति स्पिनटेक्स
इसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 66-70 रु है। कंपनी आईपीओ से 31.25 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 2000 शेयरों की है।
आजाद इंजीनियरिंग
इसका आईपीओ 20 दिसंबर को खुलकर 22 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 499-524 रु है। कंपनी आईपीओ से 740 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 28 शेयरों की है।
इनोवा कैप्टेब
इसका आईपीओ 21 दिसंबर को खुलकर 26 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 426-448 रु है। कंपनी आईपीओ से 570 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 33 शेयरों की है।
ट्राइडेंट टेकलैब्स
इसका आईपीओ 21 दिसंबर को खुलकर 26 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 33-35 रु है। कंपनी आईपीओ से 16.03 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 4000 शेयरों की है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
Park Medi World IPO: हॉस्पिटल चेन पार्क मेडी वर्ल्ड लाएगी 1260 करोड़ रु का IPO ! SEBI के पास कर दिया आवेदन
FPI Investment: विदेशी निवेशकों का भारत को लेकर पॉजिटिव नजरिया बरकरार, SEBI के फैसले से FPI होंगे आकर्षित
NHPC Share Target: NHPC का शेयर देगा 42% रिटर्न ! CLSA ने कहा, 'पार्वती-II जलविद्युत परियोजना से मिलेगा फायदा'
Income Tax New Rules: 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे इनकम टैक्स के ये नियम, वेतनभोगियों के लिए जानना जरूरी
Restaurant GST Rates: 1 अप्रैल से प्रीमियम होटल में खाने का स्वाद लेना होगा महंगा ! रेस्टोरेंट सर्विसेज पर लगेगा 18% GST
Myanmar Earthquake: म्यांमार में फिर आया 'भूकंप', झटकों से हिली वहां की धरती, 5.1 मापी गई तीव्रता
मध्य प्रदेश के इस शहर में मांस-मछली की ब्रिकी पर 7 अप्रैल तक रोक, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
बंगाल के मालदा में सामान्य हो रहे हालात; अब तक 50 गिरफ्तार, दो समुदायों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट बंद
Chaitra Navratri 2025 Katha In Hindi: चैत्र नवरात्रि के हर दिन जरूर पढ़ें ये कथा, माता रानी की खूब बरसेगी कृपा
Park Medi World IPO: हॉस्पिटल चेन पार्क मेडी वर्ल्ड लाएगी 1260 करोड़ रु का IPO ! SEBI के पास कर दिया आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited