होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 11 आईपीओ, जानें कब-कब मिलेगा पैसा लगाने का मौका

Upcoming IPO In December 2023: सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ भी 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 340-360 रु है। कंपनी आईपीओ से 400 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 41 शेयरों की है।

Upcoming IPO In December 2023Upcoming IPO In December 2023Upcoming IPO In December 2023

दिसंबर 2023 में आगामी आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 11 आईपीओ
  • आजाद इंजीनियरिंग का भी आएगा आईपीओ
  • कई मेनबोर्ड और एसएसई आईपीओ होंगे

Upcoming IPO In December 2023: साल 2023 खत्म होने वाला है। मगर 2023 के बचे हुए दिनों में भी शेयर बाजार में ढेर सारे आईपीओ आने हैं। जैसे कि सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी हफ्ते में ही 11 आईपीओ (Upcoming IPO) आने वाले हैं। इनमें सहारा मैरीटाइम लिमिटेड का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 81 रु है। कंपनी आईपीओ से 6.88 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 1,600 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 1600 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकेंगे।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स

इसका आईपीओ भी 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 340-360 रु है। कंपनी आईपीओ से 400 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 41 शेयरों की है।

मोटिसन्स ज्वैलर्स

इसका आईपीओ भी 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 52-55 रु है। कंपनी आईपीओ से 151.09 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 250 शेयरों की है।

End Of Feed