Indian Spices: देश में मसालों के 12% नमूने सेफ्टी और क्वालिटी टेस्ट में फेल, कई देश पहले ही उठा चुके सख्त कदम

Indian Spices: एमडीएच और एवरेस्ट ने कहा है कि इनके प्रोडक्ट सुरक्षित हैं। इनके मसाले भारत में सबसे लोकप्रिय हैं - जो दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक, उत्पादक और मसालों का उपभोक्ता है। इन ब्रांड्स के मसाले यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका तक जाते हैं।

देश में मसालों का बाजार

मुख्य बातें
  • मसालों में कीटनाशक का मामला
  • 12 फीसदी नमूने हुए फेल
  • सेफ्टी और क्वालिटी टेस्ट में फेल

Indian Spices: कई देशों द्वारा दो लोकप्रिय भारतीय मसाला ब्रांडों में क्वालिटी के जोखिम को देखते हुए कदम सख्त उठाए जाने के बाद भारतीय अधिकारियों द्वारा किए गए परीक्षणों के अनुसार लगभग 12% परीक्षण किए गए मसाले के नमूने क्वालिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को पूरा करने में विफल रहे। अप्रैल में कीटनाशक की अधिक मात्रा के कारण हांगकांग ने एमडीएच और एवरेस्ट ब्रांड के कुछ मिश्रणों की बिक्री बैन कर दी थी। उसके बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने इनके मसालों का निरीक्षण, सैम्पलिंग और टेस्टिंग की। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रॉयटर्स ने इन नमूनों का डेटा इकट्ठा किया है।

ये भी पढ़ें -

इन देशों ने उठाए कदम

भारतीय ब्रांड्स के मसालों में कीटनाशकों की अधिक मात्रा मिलने के बाद ब्रिटेन ने भारत से सभी मसाला आयातों पर नियंत्रण कड़ा कर दिया था, जबकि न्यूजीलैंड, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वे ब्रांड्स से इन मुद्दों पर विचार कर रहे हैं।

End Of Feed