Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 13 आईपीओ, सिर्फ तीन दिन होगा शेयर बाजार में कारोबार

Upcoming IPO in March Month: अगले कारोबारी हफ्ते में 13 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें 12 आईपीओ एसएमई कैटेगरी के होंगे, जबकि केवल एक आईपीओ मेनबोर्ड का होगा।

अगले हफ्ते खुलेंगे 13 आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 13 आईपीओ
  • 12 एसएमई आईपीओ होंगे
  • केवल एक मेनबोर्ड का आईपीओ होगा

Upcoming IPO in March Month: अगले कारोबारी हफ्ते में 13 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें 12 आईपीओ एसएमई कैटेगरी के होंगे, जबकि केवल एक आईपीओ मेनबोर्ड का होगा। इनमें अलुविंड आर्किटेक्चरल, क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस, जय कैलाश नमकीन, के2 इन्फ्राजेन, यश ऑप्टिक्स एंड लेंस, रेडियोवाला नेटवर्क, टीएसी इंफोसेक, ट्रस्ट फिनटेक, एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स, वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स, ब्लू पेबल, एस्पायर एंड इनोवेटिव एडवरटाइजिंग और जीकनेक्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन लिमिटेड शामिल हैं। इनमें केवल एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का आईपीओ ही मेनबोर्ड का आईपीओ इश्यू है। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की पूरी डिटेल।

ये भी पढ़े -

तीन दिन होगा शेयर बाजार में कारोबारअगले हफ्ते शेयर बाजार में कारोबार सिर्फ तीन दिन होगा। सोमवार को होली और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।

कंपनी का नामकब खुलेगा IPOकब बंद होगा IPOलिस्टिंग की तारीखप्राइस बैंड (रु में)इश्यू साइजलॉट साइज
जीकनेक्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन26 मार्च28 मार्च03 अप्रैल405.603000
एस्पायर एंड इनोवेटिव एडवरटाइजिंग26 मार्च28 मार्च03 अप्रैल51-5421.972000
ब्लू पेबल26 मार्च28 मार्च03 अप्रैल159-16818.14800
वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स26 मार्च28 मार्च03 अप्रैल66-704.762000
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स26 मार्च28 मार्च03 अप्रैल200-210130.2070
ट्रस्ट फिनटेक26 मार्च28 मार्च04 अप्रैल95-10163.451200
टीएसी इंफोटेक27 मार्च02 अप्रैल05 अप्रैल100-10629.991200
रेडियोवाला नेटवर्क27 मार्च02 अप्रैल05 अप्रैल72-7614.251600
यश ऑप्टिक्स27 मार्च03 अप्रैल08 अप्रैल75-8153.151600
जय कैलाश नमकीन28 मार्च03 अप्रैल08 अप्रैल111-11940.541200
के2 इन्फ्राजेन28 मार्च03 अप्रैल08 अप्रैल70-7311.531600
क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस28 मार्च04 अप्रैल09 अप्रैल80-8554.401600
अलुविंड आर्किटेक्चरल28 मार्च04 अप्रैल09 अप्रैल4529.703000

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

End Of Feed