Startup IPO in 2024: 13 स्टार्टअप्स 2024 में लाए IPO, जुटाए 29,247 करोड़ रु, स्विगी रही नंबर 1
Startup IPO in 2024: 2024 के स्टार्टअप आईपीओ में टीएसी सिक्योरिटी, यूनिकॉमर्स, मोबिक्विक, टीबीओ टेक, इक्सिगो, ट्रस्ट फिनटेक, फर्स्टक्राई, मेनहुड, औफिस, स्विगी, डिजिट इंश्योरेंस, ब्लैकबक और ओला इलेक्ट्रिक शामिल हैं।
13 स्टार्टअप लाए 2024 में IPO
- 13 स्टार्टअप लाए IPO
- 2024 में लॉन्च किए IPO
- स्विगी का इश्यू रहा सबसे बड़ा
Startup IPO in 2024: भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ बूम का फायदा 2024 में स्टार्टअप्स ने भी जमकर उठाया। इस दौरान करीब 13 स्टार्टअप्स कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए। यह संख्या पिछले कई वर्षों की तुलना में काफी अधिक थी। 2021 में 10, 2022 में 6 और 2023 में 6 स्टार्टअप कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए थे। 2024 में 13 स्टार्टअप कंपनियों ने मिलकर 29,247.4 करोड़ रुपये शेयर बाजार से जुटाए हैं। इन 13 आईपीओ में से 10 मेनबोर्ड और 3 एसएमई आईपीओ थे। इसमें से 14,672.9 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू था, जबकि 14,574.5 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था।
ये भी पढ़ें -
क्या होता है आईपीओ
इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) में फ्रैश इश्यू के तहत जुटाया पैसा सीधे कंपनी के पास जाता है। वहीं, ओएफएस के तहत जुटाया पैसा सीधे कंपनी के निवेशकों और प्रवर्तकों के पासा जाता है।
2024 के स्टार्टअप आईपीओ में टीएसी सिक्योरिटी, यूनिकॉमर्स, मोबिक्विक, टीबीओ टेक, इक्सिगो, ट्रस्ट फिनटेक, फर्स्टक्राई, मेनहुड, औफिस, स्विगी, डिजिट इंश्योरेंस, ब्लैकबक और ओला इलेक्ट्रिक शामिल हैं।
स्विगी का रहा सबसे बड़ा IPO
2024 में स्टार्टअप कंपनियों में सबसे बड़ा 11,327.43 करोड़ रुपये का आईपीओ स्विगी द्वारा पेश किया गया था।
इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक 6,145.56 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ दूसरे नंबर, फर्स्टक्राई 4,193.73 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ तीसरे नंबर, डिजिट इंश्योरेंस 2,614.65 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ चौथे नंबर और टीबीओ टेक 1,550.81 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ पांचवे नंबर पर था।
कौन सा आईपीओ हुआ सबसे अधिक सब्सक्राइब
सभी मेनबोर्ड स्टार्टअप आईपीओ में यूनिकॉमर्स को सबसे अधिक 168.39 गुना, मोबिक्विक को 119.38 गुना, औफिस को 108.56 गुना, इक्सिगो को 98.34 गुना और टीबीओ टेक को 86.7 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था।
सभी आईपीओ में टीएसी सिक्योरिटी ने सबसे अधिक 173.58 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दिया है। इसके बाद यूनिकॉमर्स और मोबिक्विक क्रमश: 117 प्रतिशत और 57.71 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दिया है।
इसके अलावा इक्सिगो, ट्रस्ट फिनटेक, फर्स्टक्राई और मेनहुड ने 28 से 50 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दिया है। (इनपुट - आईएएनएस)
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Year Ender 2024: शेयर बाजार से कंपनियों ने जमकर जुटाया फंड, बने कई नए रिकॉर्ड
Tata Capital IPO: टाटा टेक के बाद TATA ग्रुप ला रहा एक और IPO, पैसा रखें तैयार, जल्द लिस्ट होगी टाटा कैपिटल
Nacdac Infrastructure Share Price: 7 दिन में पैसा डबल ! 100 रु से सस्ता गजब का शेयर, आपके पास है क्या ?
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को लगे पंख, निवेशकों का बढ़ा भरोसा, 9140000000000 रुपये का खेला
Greaves Electric Mobility IPO: EV बनाने वाली ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लाएगी 1000 करोड़ रु का IPO ! इसी का है Ampere स्कूटर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited