Real Estate: देश में तैयार हो रहे रियल एस्टेट के लिए 17 हॉटस्पॉट, अयोध्या, इंदौर, कोच्चि और नागपुर का नाम शामिल
Real Estate: कोलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 17 उभरते रियल एस्टेट हॉटस्पॉट पूरे देश में फैले हुए हैं। इनमें उत्तर में अमृतसर, अयोध्या, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी, पूर्व में पटना और पुरी, पश्चिम में द्वारका, नागपुर, शिरडी, सूरत और दक्षिण में कोयंबटूर, कोच्चि, तिरुपति, विशाखापत्तनम और इंदौर शामिल हैं।
रियल एस्टेट के लिए 17 हॉटस्पॉट
- रियल एस्टेट के लिए 17 हॉटस्पॉट
- देश में हो रहे तैयार
- अयोध्या, इंदौर, कोच्चि और नागपुर शामिल
Real Estate: जैसे-जैसे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भारत के शहर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। अनुमान है कि 2050 तक, मौजूदा आठ मेगा-सिटी के अलावा, लगभग 100 भारतीय शहरों की आबादी दस लाख से अधिक होगी। इस शहरी विस्तार को गति देने के पीछे जो बड़े कारण हैं, उनमें इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटलाइजेशन, टूरिज्म और ऑफिस डायनामिक्स का बढ़ता दायरा शामिल है। इस बीच देश भर में 17 इमर्जिंग रियल एस्टेट हॉटस्पॉट भी बन रहे हैं। आगे जानिए कौन से शहर इन हॉटस्पॉट में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -
ये हैं 17 शहर
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कोलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 17 उभरते रियल एस्टेट हॉटस्पॉट पूरे देश में फैले हुए हैं। इनमें उत्तर में अमृतसर, अयोध्या, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी, पूर्व में पटना और पुरी, पश्चिम में द्वारका, नागपुर, शिरडी, सूरत और दक्षिण में कोयंबटूर, कोच्चि, तिरुपति, विशाखापत्तनम और इंदौर शामिल हैं।
चुने गए 100 शहर
अगले पांच से छह वर्षों के लिए इन शहरों के रियल एस्टेट आकर्षण और ग्रोथ क्षमता का आकलन करने के लिए, कोलियर्स इंडिया ने अपनी नई रिपोर्ट "Equitable Growth and Emerging Real Estate Hotspots" में 100 से अधिक उभरते शहरों का विश्लेषण किया है।
100 से अधिक शहरों के इस ग्रुप में से 30 शहरों के विकास केंद्र बनने की अधिक उम्मीद है। खासकर इनमें से 17 शहरों में ज्यादा पोटेंशियल है।
देश की इकोनॉमी में होगा योगदान
कोलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ऑफिस, गोदाम, टूरिज्म, हाउसिंग जैसे डेवलपमेंट के साथ, इन शहरों में तेजी से विकास होने की उम्मीद है और ये भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited