PLI Scheme: PLI स्कीम के लिए चुनी गईं वोल्टास, एमआईआरसी इलेक्ट्रॉनिक्स और यूएनओ मिंडा समेत 18 कंपनियां, 2299 करोड़ रु का है प्लान

PLI Scheme: वोल्टास, एमआईआरसी इलेक्ट्रॉनिक्स, ल्यूमैक्स और यूएनओ मिंडा समेत 18 कंपनियों को 2,299 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ एसी और एलईडी लाइट्स के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत लाभ उठाने के लिए चुना गया है।

पीएलआई योजना के लिए 18 कंपनियों का चयन

मुख्य बातें
  • PLI स्कीम के लिए 18 कंपनियों का सेलेक्शन
  • 2299 करोड़ रु का है प्लान
  • लिस्ट में वोल्टास भी शामिल

PLI Scheme: वोल्टास, एमआईआरसी इलेक्ट्रॉनिक्स, ल्यूमैक्स और यूएनओ मिंडा समेत 18 कंपनियों को 2,299 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ एसी और एलईडी लाइट्स के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत लाभ उठाने के लिए चुना गया है। गत वर्ष अक्टूबर में तीसरे दौर में 38 कंपनियों ने इस योजना के तहत 4,121 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ आवेदन दाखिल किए थे।

ये भी पढ़ें -

18 नई कंपनियों का चयन

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘पीएलआई योजना के ऑनलाइन आवेदन के तीसरे दौर में कुल 38 आवेदन मिले। इन आवेदनों पर गौर करने के बाद सरकार ने अनंतिम रूप से 18 नई कंपनियों का चयन किया है। इन कंपनियों में एयर कंडीशनर के घटकों के 10 विनिर्माता और एलईडी लाइट्स के आठ विनिर्माता शामिल हैं। इसके लिए 2,299 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी गई है। ’’

End Of Feed