Flat In Gurugram: 70 लाख है बजट तो गुरुग्राम के इन इलाकों में मिल जाएंगे 2-3 BHK, जानें प्रोजेक्ट्स की डिटेल
2 & 3 BHK Apartments In Gurugram: सेक्टर 81 में सिग्नेचर ग्लोबल की सिग्नेचर ग्लोबल सिटी 81 2025 में पूरी होगी, जो कि 11.97 एकड़ में तैयार हो रही है। इस प्रोजेक्ट के चारों ओर हरियाली है। यहां 2 और 3 बेडरूम वाले अपार्टमेंट ऑफर किए जाएंगे, जो कम ऊंचाई पर बने होंगे। यह प्रोजेक्ट प्रकृति के करीब और मॉडर्न लाइफ का मिक्स होगा।
गुरुग्राम में 2 और 3 बीएचके अपार्टमेंट का रेट
- गुरुग्राम में मिल रहे 2-3 BHK
- 70 लाख में खरीदने के लिए उपलब्ध
- कुछ का रेट इससे भी कम
2 & 3 BHK Apartments In Gurugram: प्रीमियम रेसिडेंशियल रियल एस्टेट के लिहाज से गुरुग्राम एक शानदार लोकेशन के तौर पर उभरा है। हालाँकि नए प्रोजेक्ट की कमी के चलते यहां प्रॉपर्टी की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2024 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में गुरुग्राम में रेसिडेंशियल डिमांड में 5.1% का इजाफा हुआ, जबकि नई सप्लाई में 4.7% की गिरावट आई। इसके नतीजे में शहर में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी के दाम 3.4% दाम बढ़ गए। हालाँकि गुरुग्राम के अंदर 'न्यू गुरुग्राम' एक अच्छे माइक्रो-मार्केट के रूप में उभरा है। द्वारका-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टर 76 से 95, 95ए और सेक्टर 102 से 113 को कवर करते हुए, 'न्यू गुरुग्राम' किफायती घर खरीदारों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। मैजिकब्रिक्स के अनुसार यदि आपका बजट 70 लाख रु भी है, तो आप न्यू गुरुग्राम में 5 बन रही और रेडी-टू-मूव-इन प्रोजेक्ट पर विचार कर सकते हैं। आगे जानिए इन 5 प्रोजेक्ट की डिटेल।
ये भी पढ़ें -
Share Market Holidays: अगले महीने 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
सेक्टर 95 में आरओएफ ग्रुप का आरओएफ आनंद प्रोजेक्ट
5 एकड़ में फैला ये एक रेडी-टू-मूव-इन प्रोजेक्ट है। यहां 1 बीएचके यूनिट 347 से 366 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) तक की हैं, जिनकी कीमत 21 से 23 लाख रुपये तक है। 549 से 650 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) के 2 बीएचके अपार्टमेंट की कीमत 32 से 41 लाख रुपये और 664 से 750 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) की बड़ी साइज वाली 3 बीएचके यूनिट की कीमत 38 से 42 लाख रुपये तक है।
यहां रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रिटेल स्पेस, चाइल्डकेयर, बास्केटबॉल कोर्ट और किड्स प्ले एरिया भी है।
सेक्टर 92 में जीएलएस इंफ्रा का जीएलएस एवेन्यू 51 प्रोजेक्ट
6.31 एकड़ में फैला ये भी एक रेडी-टू-मूव-इन प्रोजेक्ट है। यहां 2 और 3 बीएचके यूनिट्स उपलब्ध हैं। यहां 2 बीएचके यूनिट्स का एरिया 500 से 640 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) तक है, जिनका रेट 35 से 42 लाख रु तक है। वहीं 3 बीएचके अपार्टमेंट 641 से 740 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) तक के हैं, जिनका रेट 37 से 52 लाख रुपये तक है।
इस प्रोजेक्ट को बनाते समय ही 51 सुविधाओं के वादे के साथ एक प्रीमियम लिविंग एक्सपीरियंस ऑफर करने का दावा किया गया था।
सेक्टर 81 में सिग्नेचर ग्लोबल की सिग्नेचर ग्लोबल सिटी 81
ये प्रोजेक्ट 2025 में पूरा होगा, जो कि 11.97 एकड़ में तैयार हो रहा है। इस प्रोजेक्ट के चारों ओर हरियाली है। यहां 2 और 3 बेडरूम वाले अपार्टमेंट ऑफर किए जाएंगे, जो कम ऊंचाई पर बने होंगे। यह प्रोजेक्ट प्रकृति के करीब और मॉडर्न लाइफ का मिक्स होगा।
यहां 750 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) एरिया वाली 2 बीएचके यूनिट्स 66 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगी।
सेक्टर 83 में मैपस्को ग्रुप का मैपस्को पैराडाइज प्रोजेक्ट
मैप्सको पैराडाइज एक तैयार प्रोजेक्ट है। यहां अच्छी रोशनी और वेंटिलेटेड 2 और 3-बेडरूम यूनिट्स उपलब्ध हैं। इस प्रोजेक्ट में स्विमिंग पूल और जिम्नेजियम भी है। यहां 740 से 1,050 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) तक के 2 बीएचके अपार्टमेंट किफायती दाम पर मिल जाएंगे।
सेक्टर 76 में सनसिटी प्रोजेक्ट्स का सनसिटी एवेन्यू 76 प्रोजेक्ट
10 एकड़ में फैला ये प्रोजेक्ट 2024 में ही पूरा होगा। सितंबर तक ये प्रोजेक्ट कंप्लीट हो सकता है। यहां आपको 582 से 635 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) तक के 2 बीएचके अपार्टमेंट 45 -52 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं। रियल एस्टेट में 25 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, सन सिटी ग्रुप ने अब तक 1650 एकड़ जमीन डेवलप की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited