Flat In Gurugram: 70 लाख है बजट तो गुरुग्राम के इन इलाकों में मिल जाएंगे 2-3 BHK, जानें प्रोजेक्ट्स की डिटेल

2 & 3 BHK Apartments In Gurugram: सेक्टर 81 में सिग्नेचर ग्लोबल की सिग्नेचर ग्लोबल सिटी 81 2025 में पूरी होगी, जो कि 11.97 एकड़ में तैयार हो रही है। इस प्रोजेक्ट के चारों ओर हरियाली है। यहां 2 और 3 बेडरूम वाले अपार्टमेंट ऑफर किए जाएंगे, जो कम ऊंचाई पर बने होंगे। यह प्रोजेक्ट प्रकृति के करीब और मॉडर्न लाइफ का मिक्स होगा।

गुरुग्राम में 2 और 3 बीएचके अपार्टमेंट का रेट

मुख्य बातें
  • गुरुग्राम में मिल रहे 2-3 BHK
  • 70 लाख में खरीदने के लिए उपलब्ध
  • कुछ का रेट इससे भी कम

2 & 3 BHK Apartments In Gurugram: प्रीमियम रेसिडेंशियल रियल एस्टेट के लिहाज से गुरुग्राम एक शानदार लोकेशन के तौर पर उभरा है। हालाँकि नए प्रोजेक्ट की कमी के चलते यहां प्रॉपर्टी की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2024 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में गुरुग्राम में रेसिडेंशियल डिमांड में 5.1% का इजाफा हुआ, जबकि नई सप्लाई में 4.7% की गिरावट आई। इसके नतीजे में शहर में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी के दाम 3.4% दाम बढ़ गए। हालाँकि गुरुग्राम के अंदर 'न्यू गुरुग्राम' एक अच्छे माइक्रो-मार्केट के रूप में उभरा है। द्वारका-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टर 76 से 95, 95ए और सेक्टर 102 से 113 को कवर करते हुए, 'न्यू गुरुग्राम' किफायती घर खरीदारों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। मैजिकब्रिक्स के अनुसार यदि आपका बजट 70 लाख रु भी है, तो आप न्यू गुरुग्राम में 5 बन रही और रेडी-टू-मूव-इन प्रोजेक्ट पर विचार कर सकते हैं। आगे जानिए इन 5 प्रोजेक्ट की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

सेक्टर 95 में आरओएफ ग्रुप का आरओएफ आनंद प्रोजेक्ट

5 एकड़ में फैला ये एक रेडी-टू-मूव-इन प्रोजेक्ट है। यहां 1 बीएचके यूनिट 347 से 366 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) तक की हैं, जिनकी कीमत 21 से 23 लाख रुपये तक है। 549 से 650 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) के 2 बीएचके अपार्टमेंट की कीमत 32 से 41 लाख रुपये और 664 से 750 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) की बड़ी साइज वाली 3 बीएचके यूनिट की कीमत 38 से 42 लाख रुपये तक है।

End Of Feed