Upcoming IPO 9 - 14 June : अगले हफ्ते खुलेंगे 2 IPO, चेक करें प्राइस बैंड, लॉट साइज और लिस्टिंग डेट समेत बाकी डिटेल
Upcoming IPO 9 - 14 June: अगले हफ्ते दो नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें Le Travenues Technology (जो Ixigo ब्रांड नाम से कारोबार करती है) और United Cotfab शामिल हैं।
अगले सप्ताह आने वाले आईपीओ
- अगले हफ्ते खुलेंगे 2 नए IPO
- एक होगा मेनबोर्ड का IPO
- एक होगा SME IPO
Upcoming IPO 9 - 14 June: बीते कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एग्जिट पोल के बाद सोमवार को तेजी आई, तो चुनाव नतीजों वाले दिन मंगलवार को शेयर बाजार भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले हफ्ते BSE Sensex 2,732.05 अंक या 3.69 प्रतिशत बढ़कर 76,693.36 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 50 इंडेक्स 759.5 अंक या 3.37 प्रतिशत बढ़कर 23,290.20 पर बंद हुआ। बीते हफ्ते कई IPO भी आए, जिनमें से कुछ आईपीओ अगले हफ्ते भी खुले रहेंगे। वहीं अगले हफ्ते दो नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें Le Travenues Technology (जो Ixigo ब्रांड नाम से कारोबार करती है) और United Cotfab शामिल हैं। वहीं कुछ आईपीओ पहले से खुले हैं, जिनमें अगले हफ्ते भी निवेश का मौका मिलेगा। आगे जानिए इनके आईपीओ की डिटेल।
ये भी पढ़ें -
IPO का नाम | कब खुलेगा या खुला | कब होगा बंद | लिस्टिंग की तारीख | प्राइस बैंड |
3सी आईटी सॉल्यूशंस एंड टेलीकॉम्स | 4 जून | 7 जून | 12 जून | 52 रु |
मैजेंटा लाइफकेयर | 5 जून | 7 जून | 12 जून | 35 रु |
सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी | 5 जून | 7 जून | 12 जून | 121 रु |
ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (नया IPO) | 10 जून को खुलेगा | 12 जून | 18 जून | 88-93 रु |
यूनाइटेड कॉटफैब (नया IPO) | 13 जून को खुलेगा | 19 जून | 24 जून | 70 रु |
ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ 10 जून को खुलकर 12 जून को बंद होगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 18 जून को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 88-93 रु है। इसके आईपीओ का साइज 740.10 करोड़ रु का है।
कंपनी के आईपीओ में लॉट साइज 161 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 161 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी।
यूनाइटेड कॉटफैब
यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड का आईपीओ 13 जून को खुलकर 19 जून को बंद होगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 24 जून को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 70 रु है। इसके आईपीओ का साइज 36.29 करोड़ रु का है।
कंपनी के आईपीओ में लॉट साइज 2000 शेयरों की है। ये एक एसएमई आईपीओ है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited