Upper Circuit Stocks Today: इन शेयरों में लगा अपर सर्किट, एक दिन में 5 लाख के बने 6 लाख

Upper Circuit Stocks: आज कई शेयरों में 20 फीसदी अपर सर्किट लगा है। इससे जिन लोगों ने इन कंपनियों में 4 लाख रु लगा रखे होंगे, वो 20 फीसदी रिटर्न के बाद 6 लाख बन गए होंगे। आगे जानिए किन शेयरों में आज 20 फीसदी मजबूती आई।

इन शेयरों में लगा अपर सर्किट

मुख्य बातें
  • आज कई शेयरों में लगा अपर सर्किट
  • कुछ शेयरों में लगा 20% अपर सर्किट
  • 5 लाख के बन गए 6 लाख

Upper Circuit Stocks: बुधवार को कई ऐसे शेयर रहे, जिनमें अपर सर्किट लगा। अपर सर्किट एक ट्रेडिंग प्रतिबंध है जो किसी शेयर के कारोबार की अधिकतम कीमत को सीमित करता है। यानी उस दिन वो शेयर अपर सर्किट से ऊपर नहीं जा सकता। हर शेयर का अपर सर्किट पहले से एक निश्चित प्रतिशत में तय होता है। शेयरों में अधिकतम अपर सर्किट लिमिट 20 फीसदी और कम से कम 5 फीसदी होती है। आज कई शेयरों में 20 फीसदी अपर सर्किट लगा है। इससे जिन लोगों ने इन कंपनियों में 4 लाख रु लगा रखे होंगे, वो 20 फीसदी रिटर्न के बाद 6 लाख बन गए होंगे। आगे जानिए किन शेयरों में आज 20 फीसदी मजबूती आई।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मशीनो प्लास्टिक

मशीनो प्लास्टिक का शेयर आज 183.75 रु से 220.50 रु पर पहुंच गया। इससे शेयर में 20 फीसदी अपर सर्किट लग गया।
संबंधित खबरें
End Of Feed