अगर 30 सितंबर तक नहीं बदले 2000 के नोट, तो उसके बाद क्या होगा
2000 Rupees Note Exchange Deadline: आरबीआई के अभी तक के निर्देश के अनुसार 2000 का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर बना रहेगा। लेकिन इसे न तो बैंकों में जमा किया जा सकेगा और न ही बदला जा सकेगा। 30 सितंबर के बाद आरबीआई में ही बदला जा सकता है।

30 सितंबर है डेडलाइन
2000 Rupees Note Exchange Deadline: आरबीआई द्वारा 2000 रुपये के नोट जमा और बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है। अगर आपने अभी तक 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा नहीं कराया है तो उसे जमा कार दें। आरबीआई के अनुसार अब तक 97 फीसदी से ज्यादा नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, तक बैंकों में जमा कराने या उसके बराब मूल्य के नोट के साथ बदलवाने के निर्देश दिए थे । हालांकि आरबीआई ने अभी तक यह नहीं बताया कि 30 सितंबर के बाद वह 2000 के नोटों के संबंध में कोई नया फैसला लेगा या फिर पुराना फैसला जारी रहेगा।
30 सितंबर के बाद क्या होगा
आरबीआई के 19 मई के आदेश के अनुसार 30 सितंबर तक 2,000 रुपये का नोट बदले या जमा किए जा सकते हैं। आरबीआई के अभी तक के निर्देश के अनुसार 2000 का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर बना रहेगा। लेकिन इसे न तो बैंकों में जमा किया जा सकेगा और न ही बदला जा सकेगा। 30 सितंबर के बाद आरबीआई में ही बदला जा सकता है। और वहां पर इस बात का स्पष्टीकरण भी देना होगा कि तय डेडलाइन तक जमा क्यों नहीं कराया गया या क्यों बदला नहीं है।
अभी ऐसे बदल सकते हैं नोट
30 सितंबर की डेडलाइन तक किसी भी बैंक में नोट बदला या जमा किया जा सकता है। इस समय आरबीआई समेत देश के सभी बैंकों में नोट एक्सचेंज की सुविधा मौजूद है। बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये के नोट को डिपॉजिट करने के लिए केवाईसी (KYC) फॉर्म की जरूरत पड़ सकती है। साल 2018 में 2000 के करीब 6.73 लाक करोड़ रुपये की करंसी थी। जो मार्च 2023 में गिरकर 3.62 लाख करोड़ रुपये पर आ गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Gold-Silver Price Today 24 March 2025: और घटे सोना-चांदी के दाम, चेक करें अपने शहर के रेट

Period Leave: जोमैटो, स्विगी, L&T के बाद एसर इंडिया ने शुरू की नई पहल, महिलाओं को देगी पीरियड लीव

क्रेडिट कार्ड EMI बनाम पर्सनल लोन: जानिए बड़े खर्चों के लिए कौन बेहतर?

What is stop-loss: स्टॉप-लॉस ऑर्डर क्या है? जानते हैं लगाने का सही तरीका, फिर हुआ मार्केट क्रैश तो बनेगा कवच

IREDA Share Price: 1 हफ्ते में 20% उछली, क्या अब खरीदना सही रहेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited