Tech सेक्टर के लिए बुरा चल रहा 2023, करीब 2 लाख लोगों ने गंवाई अब तक नौकरी

2023 में अब तक टेक सेक्टर में करीब 1.98 लाख कर्मचारी बेरोजगार हुए हैं। इन लोगों को 695 कंपनियों ने नौकरी से निकाल दिया है। बता दें कि इसके मुकाबले 2022 में 1,046 टेक कंपनियों ने 1.61 लाख से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया था।

Layoff in Tech Sector

टेक सेक्टर में छंटनी

मुख्य बातें
  • 2023 में टेक सेक्टर लाखों लोगों की नौकरी गई
  • डेटा के मुताबिक 1.98 लाख लोग हुए बेरोजगार
  • 695 कंपनियों में हुई है छंटनी

Layoff in Tech Sector : साल 2023 टेक्नोलॉजी सेक्टर (Technology Sector) के कर्मचारियों के लिए सबसे खराब साल बन गया है। इस साल अब तक लगभग 2 लाख टेक सेक्टर के कर्मचारियों को ग्लोबल लेवल पर नौकरी गंवानी पड़ी है। ये छंटनी बिग टेक फर्म्स से लेकर स्टार्टअप्स (Start-Ups) तक में की गई है। बड़ी टेक फर्म्स में मेटा (Meta), बीटी (BT) और वोडाफोन (Vodafone) शामिल हैं। बता दें कि आने वाले महीनों में कई अन्य कंपनियों के और अधिक छंटनी करने की भी योजना है।

ये भी पढ़ें - ये हैं Best Flexi Cap Funds, हर साल करा रहे 19 फीसदी तक फायदा

1.98 लाख लोग बेरोजगार

छंटनी को ट्रैक करने वाली साइट Layoffs.fyi ने 2023 में कितने लोगों की टेक सेक्टर में नौकरी गई है, इस पर डेटा पेश किया है, जिसके मुताबिक, 2023 में अब तक टेक सेक्टर में करीब 1.98 लाख कर्मचारी बेरोजगार हुए हैं। इन लोगों को 695 कंपनियों ने नौकरी से निकाल दिया है।

बता दें कि इसके मुकाबले 2022 में 1,046 टेक कंपनियों ने 1.61 लाख से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया था।

जनवरी से ही हो गई थी शुरुआत

सिर्फ जनवरी में ही वैश्विक स्तर पर करीब 1 लाख टेक सेक्टर के कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी। जिन कंपनियों ने इन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, उनमें अमेजन (Amazon), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), गूगल (Google) और सेल्सफोर्स (Salesforce) अन्य जैसी कंपनियां शामिल रहीं।

मेटा फिर शुरू करेगी छंटनी

मेटा, जिसे पहले फेसबुक (Facebook) कहा जाता था, के इसी हफ्ते छंटनी का तीसरा दौर शुरू करने की संभावना है। रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि इस बार मेटा 6000 लोगों को नौकरी से निकाल सकती है। अमेजन इंडिया (Amazon India) ने इसी महीने करीब 400-500 लोगों को निकाला है। Zepz 420 लोगों को निकाल रही है, जो इसकी कुल वर्कफोर्स का करीब 26 फीसदी हिस्सा है।

ये ग्रुप निकालेगा 55000 लोग

ब्रिटेन के दिग्गज बीटी ग्रुप (BT Group) ने इस दशक के आखिर तक 55,000 लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। वोडाफोन अगले 3 साल में 11000 नौकरियों में कटौती करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited