Ex Dividend Stocks: 21 कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड, इस हफ्ते खरीदने पर बैठे-बैठे होगी कमाई

Stocks Turning Ex Dividend This Week: इस हफ्ते 20 से अधिक कंपनियों की डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट है। ये कंपनियां कम से कम 1 रु प्रति शेयर का डिविडेंड देंगी।

Stocks Turning Ex Dividend This Week

इस हफ्ते कई शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

मुख्य बातें
  • 21 कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड
  • इस हफ्ते सभी की रिकॉर्ड डेट
  • कम से कम 1 रु का मिलेगा डिविडेंड

Stocks Turning Ex Dividend This Week: शेयरों से कमाई कई तरीकों से होती है। इनमें शेयर पर मिलने वाले रिटर्न के अलावा उन पर प्राप्त होने वाला डिविडेंड भी शामिल है। अकसर निवेशक अच्छा डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसे निवेशकों में शामिल हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल इस हफ्ते 20 से अधिक कंपनियों की डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट है। आगे जानिए सभी के नाम और डिविडेंड प्राइस।

ये भी पढ़ें -

Budget 2024: बजट से इन 4 शेयरों को हो सकता है फायदा, दे सकते हैं 20% तक रिटर्न

30 जनवरी को इन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

30 जनवरी को जिन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे, उनमें गोथी प्लासकॉन, पर्सिसटेंट सिस्टम्स और सीमेंस शामिल हैं। इनमें गोथी प्लासकॉन प्रति शेयर 2 रु, पर्सिसटेंट सिस्टम्स प्रति शेयर 32 रु और सीमेंस प्रति शेयर 10 रु का डिविडेंड देगी।

31 जनवरी को इन शेयरों की रिकॉर्ड डेट

  • मेट्रो ब्रांड्स 2.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी
  • पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड प्रति शेयर 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है
  • सूरज लिमिटेड का शेयर 31 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा

डिविडेंड के लिए 1 फरवरी को इन शेयरों की रिकॉर्ड डेटा

  • बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड प्रति शेयर 0.2 रुपये का डिविडेंड देगी
  • सीईएसई लिमिटेड प्रति शेयर 4.5 रुपये का डिविडेंड देगी
  • हैवेल्स इंडिया एलिजिबल निवेशकों को प्रति शेयर 3 रुपये का डिविडेंड देगी
  • Puravankara एक शेयर पर 6.3 रुपये का डिविडेंड देगी
  • रूट मोबाइल हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देगी
  • टिप्स इंडस्ट्रीज हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देगी
  • Wendt प्रति शेयर 30 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है

2 फरवरी को कौन-कौन शेयरों की रिकॉर्ड डेट है

  • बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और कंट्रोल प्रिंट हर शेयर पर 4-4 रुपये का डिविडेंड देंगी
  • वहीं इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड और एमआरपीएल 1-1 रु, केवल किरण क्लॉथिंग और ओबेरॉय रिएल्टी 2-2 रुपये और शेयर इंडिया और जेनसार टेक्नोलॉजीज हर शेयर पर 3-3 रुपये का डिविडेंड देंगी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गयी है, जो डिविडेंड देने जा रहे हैं। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited