ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, मार्च तक चलेंगी 25 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Vande Bharat Express trains: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लोकप्रियता के आधार पर भारतीय रेलवे की ओर से अगले साल मार्च तक और ट्रेनें चलाने की संभावना है।

Vande Bharat Express trains: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी

नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा प्लान बनाया है। मार्च 2023 तक रेलवे की योजना 25 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन चलाने की है। वंदे भारत एक्सप्रेस कोच चेन्नई में इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (ICF) बनाती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री का लक्ष्य 27 वंदे भारत एक्सप्रेस का उत्पादन करना है। वंदे भारत एक्सप्रेस के अपडेटेड वर्जन की दो ट्रेनें इस साल गांधीनगर - मुंबई और अंबाला अंदौरा - नई दिल्ली रूट पर पहले ही लॉन्च की जा चुकी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी ट्रेन फिलहाल आईसीएफ में प्रोडक्शन के चरण में है और कुछ दिनों में तैयार हो जाएगी।

संबंधित खबरें

इसको लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकार वीके त्रिपाठी ने हाल ही में वंदे भारत 2.0 के तीसरे रेक पर प्रगति का निरीक्षण करने के लिए आईसीएफ कारखाने का दौरा किया। तीसरी ट्रेन बेंगलुरु के रास्ते चेन्नई-मैसुरु रूट पर चलेगी।

संबंधित खबरें

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के फीचर्स

संबंधित खबरें
End Of Feed