मुंबई, हैदराबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरु में 25 अल्ट्रा-लक्जरी घर बिके, 1 की कीमत 40 करोड़ रुपये से अधिक
Real estate: रियल एस्टेट परामर्श कंपनी एनारॉक के मुताबिक 2024 के पहले आठ महीनों में मुंबई, हैदराबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरु में कुल 25 अल्ट्रा-लक्जरी घर बेचे गए, जिनका सामूहिक बिक्री मूल्य 2,443 करोड़ रुपये है।
महंगे घरों की बिक्री (तस्वीर-Canva)
Real estate: चालू कैलेंडर वर्ष में अगस्त तक प्रमुख शहरों में 40 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले 25 अल्ट्रा-लक्जरी (बहुत महंगे) मकानों की बिक्री हुई। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी एनारॉक के अनुसार, इनका कुल मूल्य 2,443 करोड़ रुपये है। एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, 2024 के पहले आठ महीनों में मुंबई, हैदराबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरु में कुल 25 अल्ट्रा-लक्जरी घर बेचे गए, जिनका सामूहिक बिक्री मूल्य 2,443 करोड़ रुपये है। पुणे, चेन्नई और कोलकाता में इस मूल्य वर्ग में कोई बिक्री नहीं हुई। आंकड़ों में नए मकान और पुराने मकान, दोनों बाजार शामिल हैं।
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि पूरे 2023 में मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम में इस खंड में 4,456 करोड़ रुपये के कुल बिक्री मूल्य के लगभग 61 सौदे हुए थे। उन्होंने कहा कि साल 2024 में चार महीने शेष हैं और अक्टूबर से दिसंबर तक त्योहारी सत्र आने वाला है, इसलिए साल खत्म होने से पहले हमें इस तरह के और बड़े घरों के सौदे देखने को मिल सकते हैं।
इस साल अबतक बेचे गए कुल 25 अल्ट्रा-लक्जरी घरों में से कम से कम 20 अपार्टमेंट थे जिनकी कीमत 1,694 करोड़ रुपये थी, जबकि शेष पांच बिक्री बंगलों की थी, जिनकी कुल कीमत लगभग 748.5 करोड़ रुपये थी। शहरों में मुंबई में सबसे ज्यादा 21 घर बिके। इनकी कुल कीमत 2,200 करोड़ रुपये थी। हैदराबाद के जुबली हिल्स में कम से कम दो अल्ट्रा-लक्जरी घरों के सौदे हुए, जिनकी कुल कीमत 80 करोड़ रुपये थी।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गुरुग्राम में एक अल्ट्रा-लक्जरी घर की बिक्री 95 करोड़ रुपये में हुई, जबकि बेंगलुरु में भी 67.5 करोड़ रुपये का एक सौदा हुआ। इस वर्ष विभिन्न शहरों में संपन्न हुए 25 सौदों में से नौ सौदे बड़े आकार के थे, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक था, तथा इनका सामूहिक बिक्री मूल्य 1,534 करोड़ रुपये था। एनारॉक ने कहा कि पूरे कैलेंडर वर्ष 2023 में 1,720 करोड़ रुपये के सामूहिक बिक्री मूल्य के 10 ऐसे बड़े सौदे हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
NSE पर बढ़ रही इन्वेस्टर्स की संख्या, अब बन गया ये नया रिकॉर्ड
महाराष्ट्र सरकार को दावोस में मिले 6 लाख करोड़ से ज्यादा के MoU, यहां जानें पूरी डील
Share Market Today: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 566 अंक तो निफ्टी 130 अंक उछला
छोटे व्यवसाय के लिए लोन सुरक्षित करने के आवश्यक टिप्स एक संपूर्ण गाइड
Gold-Silver Price Today 22 January 2025: सोना 80000 के पार, चांदी ने भी दिखाया दम, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited