10 साल में 26 लाख का फंड तैयार, इन टॉप 5 MF स्कीमों ने कराया तगड़ा फायदा

5 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने एसआईपी पर बीते 10 सालों में सालाना 13 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। ये हैं निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड, मिरे एसेट लार्ज कैप फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड, केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड और एसबीआई ब्लूचिप फंड।

Top 5 Large Cap Fund

टॉप 5 लार्ज कैप फंड

मुख्य बातें
  • निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने 13.88 फीसदी सालाना रिटर्न दिया
  • 10 हजार से तैयार हुआ 26 लाख का फंड
  • मिरे एसेट लार्ज कैप फंड ने भी दिया भारी रिटर्न
Top 5 Large Cap Fund : म्यूचुअल फंड बहुत सारे निवेशकों की पहली पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां रिटर्न अच्छा मिल जाता है और जोखिम कम रहता है। जोखिम कम होता फंड हाउस की रिसर्च से, जो देखभाल के निवेशकों का पैसा सही जगह लगाते हैं। इससे निवेशकों के लिए काफी आसानी रहती है, क्योंकि उन्हें खुद रिसर्च नहीं करनी पड़ती।
म्यूचुअल फंड लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। जैसे कि टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स ने निवेशकों को बीते 10 सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है।
13 फीसदी से अधिक रिटर्न
5 लार्ज कैप फंड्स ने निवेशकों को एसआईपी पर बीते 10 सालों में सालाना 13 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इनमें निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड, मिरे एसेट लार्ज कैप फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड, केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड और एसबीआई ब्लूचिप फंड शामिल हैं।
किस स्कीम ने दिया कितना रिटर्न
  • निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड : 13.88 फीसदी
  • मिरे एसेट लार्ज कैप फंड : 13.46 फीसदी
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड : 13.17 फीसदी
  • केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड : 13.07 फीसदी
  • एसबीआई ब्लूचिप फंड : 13.06 फीसदी
नोट : ये रिटर्न ACE MF के डेटा के अनुसार है
ऐसे बना 26 लाख का फंड
ऊपर बताई गई स्कीमों में टॉप पर है निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड। एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार अगर इस स्कीम में 10 साल तक हर महीने 10000 रु का निवेश किया गया होता तो कुल निवेश राशि बनती 12 लाख रु। मगर इस 13.88 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता 14.01 लाख रु का। इस तरह 10 साल में 10 हजार रु महीना से 26 लाख रु का फंड तैयार हो जाता।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर 5 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited