होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

10 साल में 26 लाख का फंड तैयार, इन टॉप 5 MF स्कीमों ने कराया तगड़ा फायदा

5 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने एसआईपी पर बीते 10 सालों में सालाना 13 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। ये हैं निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड, मिरे एसेट लार्ज कैप फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड, केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड और एसबीआई ब्लूचिप फंड।

Top 5 Large Cap FundTop 5 Large Cap FundTop 5 Large Cap Fund

टॉप 5 लार्ज कैप फंड

मुख्य बातें
  • निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने 13.88 फीसदी सालाना रिटर्न दिया
  • 10 हजार से तैयार हुआ 26 लाख का फंड
  • मिरे एसेट लार्ज कैप फंड ने भी दिया भारी रिटर्न

Top 5 Large Cap Fund : म्यूचुअल फंड बहुत सारे निवेशकों की पहली पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां रिटर्न अच्छा मिल जाता है और जोखिम कम रहता है। जोखिम कम होता फंड हाउस की रिसर्च से, जो देखभाल के निवेशकों का पैसा सही जगह लगाते हैं। इससे निवेशकों के लिए काफी आसानी रहती है, क्योंकि उन्हें खुद रिसर्च नहीं करनी पड़ती।

संबंधित खबरें

म्यूचुअल फंड लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। जैसे कि टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स ने निवेशकों को बीते 10 सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है।

संबंधित खबरें

13 फीसदी से अधिक रिटर्न

संबंधित खबरें
End Of Feed