Bank Stocks: 3 बैंक शेयरों के लिए ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग, 34% तक मिल सकता है रिटर्न, चेक करें टार्गेट

Bank Stocks To Buy: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड को 70 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा बाजार भाव 57.24 रुपये है। यानी ये मौजूदा भाव से 34 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

3 बैंक शेयरों के लिए BUY रेटिंग

मुख्य बातें
  • 3 बैंक शेयर खरीदने की सलाह
  • ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग
  • मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

Bank Stocks To Buy: इस समय पीएसयू बैंकों के शेयर रिकॉर्ड लेवल पर हैं। हालांकि कुछ बैंक शेयरों में कमाई का मौका अब भी है। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म बैंकिंग शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रही हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 3 बैंक शेयरों की जानकारी देंगे, जो अपने-अपने मौजूदा स्तरों से फायदा करा सकते हैं। इनमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Utkarsh Small Finance Bank Ltd), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) शामिल हैं। आगे जानिए इन बैंकों के शेयरों के लिए टार्गेट कितना है।
ये भी पढ़ें -

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड को 70 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा बाजार भाव 57.24 रुपये है। यानी ये मौजूदा भाव से 34 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed