GST On Popcorn: पॉपकॉर्न पर GST के 3 अलग-अलग रेट, छिड़ गई बहस, नमकीन-कैरेमल वाले पर कितना टैक्स
GST On Popcorn In India: बिना पैक और लेबल वाले नमकीन पॉपकॉर्न पर 5% जीएसटी लगता है। पहले से पैक और लेबल वाले रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी है, जबकि कैरेमल पॉपकॉर्न को 18% स्लैब में रखा गया है।

भारत में पॉपकॉर्न पर जीएसटी
- पॉपकॉर्न पर 3 अलग-अलग जीएसटी रेट
- सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस
- 5%, 12% और 18% की टैक्स रेट
GST On Popcorn In India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैरेमेल पॉपकॉर्न पर जीएसटी बढ़ाकर 18% कर दिया। इस मामले में सोशल मीडिया पर पॉपकॉर्न को लेकर बहस छिड़ गई है। दिलचस्प बात यह है कि अब पॉपकॉर्न पर तीन अलग-अलग स्लैब (5%, 12% और 18%) के तहत टैक्स लगाया जाएगा। ये एक ऐसा कदम माना जा रहा है जिसने GST रेट को तय करते समय लागू किए जाने वाले फॉर्मूले पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। बता दें कि 55वीं जीएसटी काउसिंल की बैठक के बाद वित्त मंत्री ने पॉपकॉर्न की दरों में बदलाव का ऐलान किया, जिससे बहस शुरू हुई।
ये भी पढ़ें -
किस पॉपकॉर्न पर कितना टैक्स
वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि पहले से पैक किए गए, लेबल वाले रेडी-टू-ईट स्नैक्स पर 12% जीएसटी लगता है, जबकि चीनी कन्फेक्शनरी के तहत आने वाले कैरेमल पॉपकॉर्न पर 18% टैक्स लगता है। सीतारमण ने इन अंतरों को सही ठहराया है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त चीनी वाले आइटम, जैसे कि कैरेमल पॉपकॉर्न, को नमकीन वेरिएंट से अलग माना जाता है क्योंकि वे चीनी कन्फेक्शनरी के लिए एक अलग श्रेणी के तहत आते हैं। नमकीन, कैरेमलाइज्ड, सादे पॉपकॉर्न को कुछ राज्यों में नमकीन के रूप में बेचा जा रहा है। कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न में अतिरिक्त चीनी होती है, इसलिए नमकीन से अलग रेट पर विचार किया गया।"
किस पॉपकॉर्न पर लगेगा 5 फीसदी टैक्स
बिना पैक और लेबल वाले नमकीन पॉपकॉर्न पर 5% जीएसटी लगता है। पहले से पैक और लेबल वाले रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी है, जबकि कैरेमल पॉपकॉर्न को 18% स्लैब में रखा गया है।
क्यों खड़ा हुआ विवाद
विवाद तब शुरू हुआ जब यह पता चला कि नमकीन पॉपकॉर्न को ‘नमकीन’ की श्रेणी में रखा गया है और उस पर कम रेट से टैक्स लगाया गया, जबकि कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न को ‘मिठाई’ के रूप में वर्गीकृत किया गया, जिस पर अधिक टैक्स लगाया गया।
इस अंतर ने सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर इसलिए क्योंकि नए टाइप, जैसे कि शुगर-फ्री कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न, अलग-अलग टैक्स ब्रैकेट के अंतर्गत आ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

4 साल में पहली बार शेयर मार्केट में आई ऐसी बढ़त, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

Foreign Exchange Reserves of India: 654.271 अरब डॉलर हो गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 30.5 करोड़ डॉलर का हुआ इजाफा

Jaggery Export From India: भारत ने दिखाई दरियादिली, मोहब्बत से दिया बांगलादेश की नफरत का जवाब, भेजा 30 मीट्रिक टन गुड़

PM Internship Yojana: युवाओं के लिए शानदार मौका! पीएम इंटर्नशिप योजना में हर माह 5,000 रुपये और जॉब की तैयारी

DMart Shop: हर महीने 21 लाख का किराया चुकाएगी DMart, गाजियाबाद में इस जगह खुल रहा नया स्टोर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited