टैक्स सेविंग डिपॉजिट स्कीम: सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये 3 सरकारी बैंक
Tax Saving Deposit Scheme: फिक्स्ड डिपॉजिट की सबसे खास बात यह है कि यह रिस्क फ्री है और इसमें वरिष्ठ नागरिकों को आम नागरिकों की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलता है।
Tax Saving Deposit Scheme: सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये 3 सरकारी बैंक
नई दिल्ली। जो निवेशक रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, टैक्स सेविंग डिपॉजिट स्कीम्स उनकी लोकप्रिय होती हैं। टैक्स के बोझ को कम करने के लिए और अच्छा रिटर्न पाने के लिए कई निवेशक टैक्स सेविंग डिपॉजिट स्कीम्स (Tax Saving Deposit Scheme) में निवेश करते हैं। ज्यादातर टैक्स सेविंग डिपॉजिट स्कीम 5 साल की लॉक इन अवधि के साथ आती हैं और इनसे आईटी अधिनियम की धारा 80C के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स कटौती का लाभ भी मिलता है। टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) निवेशक की उम्र के आधार पर महीने में या तिमाही में ब्याज रिटर्न का भुगतान करते हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (
पब्लिक सेक्टर के बैंक ने नवंबर से फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया था। अब 5 साल की लॉक इन अवधि के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया टैक्स सेविंग एफडी (FD Interest Rate) पर 6.7 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है। वहीं सीनियर सिटीजन को इसमें अतिरिक्त 50 आधार अंकों का लाभ होता है। ऐसे में 5 साल की अवधि के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की टैक्स सेवर एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला ब्याज 7.2 फीसदी हो जाता है।
केनरा बैंक (
पब्लिक सेक्टर का एक और बैंक, केनरा बैंक भी टैक्स सेवर एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रहा है। केनरा बैंक ने पिछली बार 31 अक्टूबर 2022 को ब्याज दरों में संशोधन किया था। 5 साल की अवधि के लिए केनरा बैंक टैक्स सेवर एफडी पर आम जनता को 6.50 फीसदी का रिटर्न मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7 फीसदी है। केनरा बैंक ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि केनरा टैक्स सेवर डिपॉजिट स्कीम के लिए अधिकतम डिपॉजिट 1.50 लाख रुपये है।
इंडियन ओवरसीज बैंक (
टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंडियन ओवरसीज सबसे ज्यादा ब्याज दर का भुगतान करता है। इस बैंक की नई ब्याज दरें 11 नवंबर 2022 से प्रभावी हो गईं। इंडियन ओवरसीज बैंक टैक्स सेवर टर्म पर आम जनता को 6.40 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.90 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 7.15 फीसदी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited