IPO: 3 IPO में पैसा लगाने का आखिरी दिन, फटाफट चेक करें GMP-प्राइस बैंड और लॉट साइज
IPO Open Today: ट्रॉम इंडस्ट्रीज का आईपीओ 25 जुलाई को खुला था और आज बंद हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग 1 अगस्त को होगी। ट्रॉम इंडस्ट्रीज का जीएमपी 105 रु है।
3 IPO में पैसा लगाने का आखिरी दिन
- 3 आईपीओ हो रहे बंद
- आज निवेश का आखिरी मौका
- तीनों हैं एसएमई आईपीओ
IPO Open Today: सोमवार 29 जुलाई को 3 आईपीओ इश्यू बंद होने जा रहे हैं। इनमें ट्रॉम इंडस्ट्रीज (Trom Industries), अप्रमेय इंजीनियरिंग (Aprameya Engineering) और क्लिनिटेक लेबोरेटरी (Clinitech Laboratory) शामिल हैं। बता दें कि ये तीनों ही एसएमई आईपीओ हैं। आगे जानिए इन तीनों आईपीओ की डिटेल और कितना है इनका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (जीएमपी)।
ये भी पढ़ें -
ट्रॉम इंडस्ट्रीज (Trom Industries GMP)
ट्रॉम इंडस्ट्रीज का आईपीओ 25 जुलाई को खुला था और आज बंद हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग 1 अगस्त को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 115 रु है, जबकि लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयरों और फिर इतने ही शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
कंपनी आईपीओ के जरिए 31.37 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ वॉच के अनुसार ट्रॉम इंडस्ट्रीज का जीएमपी 105 रु है।
अप्रमेय इंजीनियरिंग (Aprameya Engineering GMP)
अप्रमेय इंजीनियरिंग का आईपीओ भी 25 जुलाई को खुला और आज बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 1 अगस्त को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 58 रु है, जबकि लॉट साइज 2000 शेयरों की है।
कंपनी आईपीओ के जरिए 29.23 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ वॉच के अनुसार अप्रमेय इंजीनियरिंग का जीएमपी 30 रु है।
क्लिनिटेक लेबोरेटरी (Clinitech Laboratory GMP)
क्लिनिटेक लेबोरेटरी का आईपीओ भी 25 जुलाई को खुला और आज बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 1 अगस्त को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 96 रु है, जबकि लॉट साइज 1200 शेयरों की है।
कंपनी आईपीओ के जरिए 5.78 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ वॉच के अनुसार क्लिनिटेक लेबोरेटरी का जीएमपी जीरो है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited