26 सितंबर से खुले 3 IPO, चेक करें सबका प्राइस बैंड और GMP, जानें कहां है मुनाफे की उम्मीद

Current IPO List: गोयल सॉल्ट के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 36 रु से 38 रु है। इसका आईपीओ साइज 18.63 करोड़ रु है। वहीं इश्यू में शेयरों की लॉट साइज 3000 शेयरों की है। यानी इश्यू में कम से कम 3000 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

Current IPO List

26 सितंबर से खुले 3 IPO

मुख्य बातें
  • 26 सितंबर से खुले 3 IPO
  • 29 सितंबर तक निवेश का मौका
  • जेएसडब्लू इंफ्रा का आईपीओ भी खुला हुआ है

Current IPO List: मंगलवार 26 सितंबर से 3 आईपीओ (IPO) निवेश के लिए खुल गए है। इनमें गोयल सॉल्ट (Goyal Salt Limited), सुनीता टूल्स (Sunita Tools) और सिटी क्रॉप्स एग्रो (City Crops Agro) शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों के आईपीओ 29 सितंबर तक खुले रहेंगे। आगे जानिए इन तीनों इश्यू की पूरी डिटेल।

ये भी पढ़ें - DGGI ने ड्रीम11 समेत ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भेजे 55000 करोड़ के टैक्स नोटिस, जानें क्या है मामला

गोयल सॉल्ट (Goyal Salt Limited)

इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 36 रु से 38 रु है। इसका आईपीओ साइज 18.63 करोड़ रु है। वहीं इश्यू में शेयरों की लॉट साइज 3000 शेयरों की है। यानी इश्यू में कम से कम 3000 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

सुनीता टूल्स (Sunita Tools)

इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 145 रु है। इसका आईपीओ साइज 22.04 करोड़ रु है। वहीं इश्यू में शेयरों की लॉट साइज 1000 शेयरों की है।

सिटी क्रॉप्स एग्रो (City Crops Agro)

इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 25 रु है। इसका आईपीओ साइज 15 करोड़ रु है। वहीं इश्यू में शेयरों की लॉट साइज 6000 शेयरों की है।

कितना है जीएमपी

आईपीओवॉच के अनुसार गोयल सॉल्ट का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) या जीएमपी (GMP) 20 रु है। वहीं सुनीता टूल्स का जीएमपी 55 रु पर है। मगर सिटी क्रॉप्स एग्रो का जीएमपी शून्य है। जीएमपी से अनुमान मिलता है कि लिस्टिंग वाले दिन आईपीओ से कितना रिटर्न मिल सकता है। हालांकि किसी कंपनी का जीएमपी लिस्टिंग तक घट भी सकता है और बढ़ भी सकता है।

इस समय जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ भी खुला हुआ है, जिसमें 27 सितंबर तक निवेश का मौका है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited