26 सितंबर से खुले 3 IPO, चेक करें सबका प्राइस बैंड और GMP, जानें कहां है मुनाफे की उम्मीद

Current IPO List: गोयल सॉल्ट के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 36 रु से 38 रु है। इसका आईपीओ साइज 18.63 करोड़ रु है। वहीं इश्यू में शेयरों की लॉट साइज 3000 शेयरों की है। यानी इश्यू में कम से कम 3000 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

26 सितंबर से खुले 3 IPO

मुख्य बातें
  • 26 सितंबर से खुले 3 IPO
  • 29 सितंबर तक निवेश का मौका
  • जेएसडब्लू इंफ्रा का आईपीओ भी खुला हुआ है

Current IPO List: मंगलवार 26 सितंबर से 3 आईपीओ (IPO) निवेश के लिए खुल गए है। इनमें गोयल सॉल्ट (Goyal Salt Limited), सुनीता टूल्स (Sunita Tools) और सिटी क्रॉप्स एग्रो (City Crops Agro) शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों के आईपीओ 29 सितंबर तक खुले रहेंगे। आगे जानिए इन तीनों इश्यू की पूरी डिटेल।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

गोयल सॉल्ट (Goyal Salt Limited)

संबंधित खबरें
End Of Feed