अगले हफ्ते आएंगे 3 IPO, चेक करें सभी का प्राइस बैंड और GMP, जानें कहां है प्रॉफिट की उम्मीद

Upcoming IPO: वूमनकार्ट का आईपीओ 16 अक्टूबर को खुलेगा। इसमें आपको 18 अक्टूबर तक के लिए निवेश करने का मौका मिलेगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 86 रु है। इसका इश्यू साइज 9.56 करोड़ रु का है। वहीं शेयरों का लॉट साइज 1600 शेयरों का है।

आगामी आईपीओ और उनका जीएमपी

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 3 आईपीओ
  • तीनों का जीएमपी शेयर प्राइस से अधिक
  • सोमवार से मिलेगा निवेश का मौका

Upcoming IPO: अगले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार (Stock Market) में 3 आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं। इनमें वूमनकार्ट (WomanCart), राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स (Rajgor Castor Derivatives) और आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) शामिल हैं। आईपीओ शेयर बाजार के लिहाज से निवेश का अच्छा मौका होता है। क्योंकि यदि लिस्टिंग पर शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट हो तो कम समय में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। आगे जानिए तीनों कंपनियों के आईपीओ की डिटेल।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वूमनकार्ट

वूमनकार्ट का आईपीओ 16 अक्टूबर को खुलेगा। इसमें आपको 18 अक्टूबर तक के लिए निवेश करने का मौका मिलेगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 86 रु है। इसका इश्यू साइज 9.56 करोड़ रु का है। वहीं शेयरों का लॉट साइज 1600 शेयरों का है। यानी आपको कम से कम इतने और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed