एक साथ खुलेंगे 3 IPO, पैसा रखें तैयार, चेक करें किसका GMP सबसे अधिक

Upcoming IPO: शुक्रवार 8 सितंबर को एक साथ 3 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें ईएमएस, यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी और जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज का आईपीओ इश्यू शामिल है।

8 सितंबर को खुलेंगे 3 आईपीओ

मुख्य बातें
  • 8 सितंबर को खुलेंगे 3 आईपीओ
  • ईएमएस लिमिटेड और यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी का खुलेगा आईपीओ
  • जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज का आईपीओ इश्यू भी आएगा

Upcoming IPO: इस समय शेयर बाजार में एक के बाद एक कई आईपीओ (IPO) आ रहे हैं। शुक्रवार 8 सितंबर को एक साथ 3 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited), यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी लिमिटेड (Unihealth Consultancy Limited) और जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jiwanram Sheoduttrai Industries Limited) का आईपीओ इश्यू शामिल है। आगे जानिए इन आईपीओ की डिटेल और चेक करें किसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey-Market Premium) या जीएमपी (GMP) सबसे अधिक है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ईएमएस लिमिटेड

ईएमएस लिमिटेड का आईपीओ 8 सितंबर को खुलकर 12 सितंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ का साइज 321.24 करोड़ रु का है। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 200 से 211 रु का है। वहीं शेयरों का लॉट साइज 70 शेयरों का है। यानी कम से कम 70 और फिर इसी के गुणज में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed