एक साथ खुलेंगे 3 IPO, पैसा रखें तैयार, चेक करें किसका GMP सबसे अधिक
Upcoming IPO: शुक्रवार 8 सितंबर को एक साथ 3 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें ईएमएस, यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी और जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज का आईपीओ इश्यू शामिल है।



8 सितंबर को खुलेंगे 3 आईपीओ
- 8 सितंबर को खुलेंगे 3 आईपीओ
- ईएमएस लिमिटेड और यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी का खुलेगा आईपीओ
- जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज का आईपीओ इश्यू भी आएगा
Upcoming IPO: इस समय शेयर बाजार में एक के बाद एक कई आईपीओ (IPO) आ रहे हैं। शुक्रवार 8 सितंबर को एक साथ 3 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited), यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी लिमिटेड (Unihealth Consultancy Limited) और जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jiwanram Sheoduttrai Industries Limited) का आईपीओ इश्यू शामिल है। आगे जानिए इन आईपीओ की डिटेल और चेक करें किसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey-Market Premium) या जीएमपी (GMP) सबसे अधिक है।
ईएमएस लिमिटेड
ईएमएस लिमिटेड का आईपीओ 8 सितंबर को खुलकर 12 सितंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ का साइज 321.24 करोड़ रु का है। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 200 से 211 रु का है। वहीं शेयरों का लॉट साइज 70 शेयरों का है। यानी कम से कम 70 और फिर इसी के गुणज में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
आईपीओ वॉच के अनुसार ईएमएस लिमिटेड का जीएमपी 125 रु का है। जीएमपी से शेयर की लिस्टिंग किस भाव पर हो सकती है इसका अनुमान लगता है। मगर ध्यान रहे कि यह लिस्टिंग वाले दिन तक घट सकता है।
यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी लिमिटेड
यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी का आईपीओ भी 8 सितंबर को खुलकर 12 सितंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ का साइज 53.98-56.55 करोड़ रु तक का हो सकता है। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस 126 से 132 रु तक हो सकता है। वहीं शेयरों का लॉट साइज 1000 शेयरों का है। यानी कम से कम 1000 और फिर इसी के गुणज में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
आईपीओ वॉच के अनुसार कंपनी का जीएमपी 30 रु का है।
जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी 8 सितंबर को खुलकर 12 सितंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ का साइज 17.07 करोड़ रु का होगा। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस 23 रु होगा। वहीं शेयरों का लॉट साइज 6000 शेयरों का है। यानी कम से कम 6000 और फिर इसी के गुणज में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
आईपीओ वॉच के अनुसार कंपनी का जीएमपी 8 रु का है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर 3 आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
Gold-Silver Price Today 24 March 2025: और घटे सोना-चांदी के दाम, चेक करें अपने शहर के रेट
Period Leave: जोमैटो, स्विगी, L&T के बाद एसर इंडिया ने शुरू की नई पहल, महिलाओं को देगी पीरियड लीव
क्रेडिट कार्ड EMI बनाम पर्सनल लोन: जानिए बड़े खर्चों के लिए कौन बेहतर?
What is stop-loss: स्टॉप-लॉस ऑर्डर क्या है? जानते हैं लगाने का सही तरीका, फिर हुआ मार्केट क्रैश तो बनेगा कवच
IREDA Share Price: 1 हफ्ते में 20% उछली, क्या अब खरीदना सही रहेगा
Bihar Board 12th Result: रोल नंबर रखें तैयार! आज 1:15 पर जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
'नेताओं का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं, मैं माफी नहीं मांगूंगा...', शिंदे विवाद पर कुणाल कामरा की प्रतिक्रिया
Good Morning Images, Quotes in Hindi: मंगलवार की सुहानी सुबह यूं बनेगी और खूबसूरत, बस अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग कोट्स, शायरी
पाकिस्तान को PoK खाली करना होगा- UN में भारत की दो टूक, आतंकवाद पर फिर दिखाया आइना
IPL 2025, GT vs PBKS Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा गुजरात और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited