30 सितंबर तक निपटा लें ये 5 काम, वरना पड़ सकता है पछताना, 2000 के नोटों से भी जुड़ी है डेडलाइन

30 September Last Date For 5 Important Task: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट जमा करने या किसी बैंक में बदलने के लिए चार महीने का समय दिया था। ये 4 महीने का समय 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रहा है।

30 सितंबर को है 5 जरूरी कामों की डेडलाइन

मुख्य बातें
  • 30 सितंबर बदल लें 2000 को नोट
  • एसबीआई वीकेयर की डेडलाइन है 30 सितंबर
  • डीमैट खाताधारक 30 सितंबर तक बनाएं नॉमिनी

30 September Last Date For 5 Important Task: हर महीने की लास्ट डेट तक अकसर किसी न किसी काम की डेडलाइन होती है। सितंबर का महीना आधे से अधिक बीत चुका है। इस महीने की लास्ट डेट भी कई चीजों की डेडलाइन हैं। यानी 30 सितंबर के बाद ये काम नहीं किए जा सकेंगे। इनमें सबसे जरूरी काम 2000 रु के नोट से जुड़ा है। आगे जानिए और कौन-कौन से फाइनेंशियल टास्क की लास्ट डेट 30 सितंबर है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

2000 रुपये के नोट बदल या जमा करें

संबंधित खबरें
End Of Feed